Ticker

6/recent/ticker-posts

कोबरा खबर का असर : मान गए कप्तान,व्यापक पैमाने पर पशु तस्करी पर चलाया कार्यवाही का बाण.!!

02 ट्रक, 01 बोलेरो सहित 62 नग मवेशी जप्त, कर,पायलटिंग कर रही बुलेरो वाहन जप्त,एसपी की स्पेशल टीम ने की कार्यवाही 


पशुतस्करी करते  10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोहित और करन परदे की पीछे के बताए जा रहे सरगना।


शहडोल। हाईटेक पशु तस्कर फोन से संचालित कर रहा तस्करी का नेटवर्क शीर्षक पर खबर बीते दिनों कोबरा न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी और एक बार फिर शहडोल जिले में बढ़ते पशु तस्करी और स्थानी पुलिस की संलिप्तता का समाचार प्रकाशित करते हुए लोकप्रिय संवेदनशील कप्तान के संज्ञान में समाचार के माध्यम से मामला लाया गया था जिस पर कप्तान ने स्पेशल टीम गठित कर शनिवार रविवार की दरमियानी रात पशु तस्करों पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया जिससे पुलिस कप्तान और उनकी टीम की क्षेत्र में बढ़ चढ़कर प्रशंसा हो रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीम ने गोहपारु थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे मवेशियो से ठसाठस भरे दो ट्रको को जप्त करते हुए, इस अवैध परिवहन की पायलटिंग करने वाले चार पहिया वाहन को जप्त किया हैं। इस कार्यवाही की भनक तक थाना पुलिस को नही लगी। 


 स्पेशल टीम ने की कार्यवाही 

बीते कई दिनों से लगातार मीडिया व अन्य माध्यमों से मिले सूचना पर संज्ञान लेते हुए लोग भी ईमानदार पुलिस कप्तान ने स्पेशल टीम गठित कर इस कार्यवाही को अंजाम दिलाया है,अवैध मवेशियों के परिवहन करने वाले तस्करों के विरूद्ध शहडोल पुलिस द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक शहडोल  कुमार प्रतीक के निर्देशन पर उनकी स्पेशल टीम द्वारा देर रात अवैध मवेशियों के परिवहन करने वाले पूरे गिरोह को पकड़ते हुए 02 ट्रक, 01 बोलेरो वाहन एवं ट्रकों में लोड 42 मवेशियों को जप्त किया गया है। इसी प्रकार थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम न्यूटरी छ.ग. बॉर्डर पर भी आरोपियों द्वारा पुलिस के कार्यवाही के डर से छोड़ दिये गए 20 मवेशियों को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।


यह है कार्यवाही की रूपरेखा 

पुलिस अधीक्षक शहडोल को सूचना प्राप्त हुई कि, 02 ट्रकों में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लोड कर कोतमा तरफ से गोहपारू होते हुए उ0प्र0 ले जाया जा रहा है, जिसकी पायलेटिंग एक बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 66 टी 2369 कर रहा है। मामले पर त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा देर रात पुलिस की स्पेशल टीम बनायी गई। स्पेशल टीम द्वारा गोहपारू बस स्टैण्ड तिराहा पहुंचकर पायलेटिंग कर रहे बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 66 टी 2369 एवं मवेशियों से भरे ट्रक क्र. क्रमशः यूपी 71 एटी 6880 व यूपी 70 एफटी 0973 को घेराबंदी कर रोकवाया गया। ट्रक चालकों से पूछताछ करने पर उन्होनें मवेशियों के परिवहन संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया एवं मवेशियों को छ0ग0 से उ0प्र0 की ओर ले जाना बताया। इसी प्रकार थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम न्यूटरी के पास में भी इसी पशु तस्कर गिरोह में शामिल एक अन्य वाहन में सवार आरोपी पुलिस की उक्त कार्यवाही की सूचना मिलने पर 20 नग मवेशी को छ0ग0 बॉर्डर में पुलिस के डर से छोड़कर भाग गए। पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम द्वारा मवेशियों को भी जप्त किया गया है। जप्त मशरुका में बोलेरो क्रमांक एमपी 66 टी 2369 कीमती 8,00,000 रूपये ,ट्रक क्र. यूपी 71 एटी 6880 एवं ट्रक में लोड 08 नग भैंस व 12 नग पड़ा कुल कीमत 19,00,000 रूपये , ट्रक क्र. यूपी 70 एफटी 0973 एवं ट्रक में लोड 11 नग भैंस व 11 नग पड़ा कुल कीमत 19,40,000 रूपये को जप्त किया गया एवम  ग्राम न्यूटरी के पास जंगल से जप्त 20 नग मवेशी कुल कीमती 4,00,000 रूपये कुल कीमती 50,40,000 रूपये बताई जा रही है।


10 आरोपी हुए गिरफ्तार 

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया की उक्त मामले में 10आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमे कमलेश्वर सिंह पटेल निवासी अतरहार, उचेहरा जिला सतना, रामकष्ष्ण पाल निवासी अतरहार, उचेहरा जिला सतना ,फिरोज खान निवासी ताला, मझौली जिला सीधी ,बृजनायक सिंह गोड़ निवासी कतरी, चुरहट जिला सीधी,अवतार खान निवासी सलैहा, मझौली जिला सीधी,रामचरित अहिरवार निवासी कुदरी, जिला सीधी,गोपिका रैदास निवासी कुदरी, जिला सीधी,संजय दाहिया निवासी इटमा, नागौद जिला सतना,विपिन कुमार पाण्डेय निवासी देवरी कला, जिला सतना ,राजकुमार बंजारा निवासी सकरा, जिला अनूपपुर सभी विरुद्ध थाना गोहपारू में धारा 11(1)(घ) पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments