सुहागपुर पुलिस ने झूला संचालक राजकुमार द्विवेदी वह ऑपरेटर अनिल कोल पर दर्ज किया मामला
कप्तान ने लिया संज्ञान लोगों की जान से हो रहा था खिलवाड़, दर्ज कराया गया मुकदमा
शहडोल : समाज के हित में चौथे स्तंभ का दायित्व निर्माण करते हुए हजारों लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने का समाचार प्रमुखता से हमारी टीम द्वारा प्रकाशित किया गया था। मामला शराब के नशे में धुत ऑपरेटर द्वारा ऐतिहासिक बाणगंगा मेला मैदान में झूला ऑपरेट करने का था जिसकी जानकारी झूला संचालक को थी लेकिन लापरवाही की वजह से झूला ऑपरेटर जो शराब के नशे में धुत था दुर्घटना का शिकार हुआ,गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ क्योंकि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन सैकड़ो हजारों लोगों ने झूले का आनंद उठाया था। वही समाचार के माध्यम से मामले को प्रमुखता से लोकप्रिय ईमानदार पुलिस कप्तान के संज्ञान में लाया गया था जिसके बाद पुलिस ने झूला संचालक और शराबी ऑपरेटर दोनों पर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।
जाने क्या था मामला
मंगलवार की शाम करीब 7:00 बजे नशे में धुत्त जख्मी हालत में एक युवक को कुछ अन्य युवकों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां गंभीर रूप से जख्मी युवक ने अपने आप को बाणगंगा मेला मैदान के बड़े झूले का ऑपरेटर बताया, और मीडिया के कैमरे में यह भी स्वीकार किया कि वह कई वर्षों से झूला ऑपरेटर के रूप में झूला संचालक राजकुमार द्विवेदी के साथ कार्यरत है एवं उसने बताया कि वह सुबह से ही ग्राम कोटमा से देसी शराब पीकर आया था,और वह हमेशा पीकर आता है जिसकी जानकारी झूला संचालक को है, दोपहर से लेकर शाम तक वह नशे में धुत होकर झूला का संचालन करता रहा बाद उसके वह स्वयं दुर्घटना का शिकार हो गया, इस पर झूला संचालक राजकुमार द्विवेदी द्वारा स्वीकार भी किया गया कि घायल अनिल कोल झूले का ऑपरेटर है और बीते 22 वर्षों से उसके साथ सेवाएं दे रहा है। तो वही बातचीत के दौरान झूला संचालक मामले से पल्ला झाड़ता नजर आया लेकिन सौ बात की एक बात ऑपरेटर यदि नशे में था तो उसे झूले के समीप आने ही क्यों दिया गया इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी झूला संचालक की है।
इनका कहना है
जानकारी आपके माध्यम से संज्ञान में आई थी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर झूला संचालक राजकुमार द्विवेदी एवं शराबी ऑपरेटर अनिल कोल दोनों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भूपेंद्र मणि पांडे
थाना प्रभारी सोहागपुर





0 Comments