Ticker

6/recent/ticker-posts

माफियाओं के हौसले बुलंद, ठेका कंपनी के कर्मचारियों पर किया हमला

शहडोल। रेत ठेका कंपनी के कर्मचारीयो के साथ स्थानीय रेत माफिया ने मारपीट कर ठेका कंपनी के कर्मचारियों के वाहन में तोड़फोड़ की है। ठेका कंपनी के कर्मचारी रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन रोकने पहुंचे थे। जिस पर स्थानीय माफियाओं ने हमला बोल दिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार देवलौंद क्षेत्र के गोपालपुर, जनकपुर बुढ़वा से स्थानीय माफियाओं के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, जिससे ठेका कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। ठेका कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अवैध उत्खनन रोकने का प्रयास किया। परिवहन कर रहे वाहनों को भी ठेका कर्मचारियों ने रोका तभी स्थानीय माफियो ने ठेका कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही साथ वाहन में भी तोड़फोड़ की है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए।यह वही क्षेत्र है जहां रेत का अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर अवैध उत्खनन रोकने पटवारीयो का दल पहुंचा था माफियाओं ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट सुला दिया था । मामला राजधानी तक पहुंचा जिले के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ दिनों के लिए अवैध उत्खनन पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब फिर से दिन दहाड़े रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। लोगो का कहना है की खनिज विभाग सहित पुलिस के मिली भगत से यह कार्य चल रहा है। देवलौंद थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया है कि मारपीट एवम वाहन में तोड़फोड़ की घटना हुई है, रेत ठेका कर्मचारियों ने मामले की शिकायत की है मामले की जांच की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments