Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल पुलिस को सफलता गैंगरेप के पांचों आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार



एक्शन मोड में पुलिस और प्रशासन आरोपियों के घर पर चला  मोहन सरकार का बुलडोजर


शहडोल। जिले कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग जो 6 मई को अपने एक परिचित युवक के साथ घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। जिसका देर शाम कल्याणपुर के जंगल में वहीं आसपास के रहने वाले 5 युवकों ने जबरदस्ती बारी-बारी से रेप किया था, और मौके से फ़रार हो गए थे। इस घटना के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों के देते हुए मामले की शिकायत शहडोल पुलिस से कीं थी। जिस पर पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई थी।

 

आरोपियों को किया गिरफ्तार


नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता 36 साल, साहिल कुरैशी पिता सहीद कुरैशी उम्र 22 वर्ष, कैलाश उर्फ मन्नू पनिका पिता राजू पनिका उम्र 29 वर्ष, मो. समीम पिता मो. अकरम उम्र 18 वर्ष, मो. अफजल अंसारी पिता मो. फारुख अंसारी उम्र 28 वर्ष ले रूप में कीं थी। जिनके ऊपर 30 हजार के इनाम की घोषणा एडीजीपी डीसी सागर द्वारा किया गया था। इस मामले में एक एसआईटी की टीम गठित की गई थी, फरार गैंग रेप के आरोपियो को उमारिया जिले के पाली क्षेत्र के नरवार के जंगल से गिरफ्तार किया गया है।


आरोपियों के घर चला बुलडोजर


दो दिन पहले संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम कल्याणपुर में रहने वाली 15 साल की किशोरी के साथ पांच युवकों के द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया था घटना की शिकायत के अगले दिन ही पुलिस ने महत्वपूर्ण 24 घंटे के अंदर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया आज सुबह इस बात की पुष्टि हुई कि आरोपी कौन-कौन थे और उन्हें पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की अलग-अलग टीमों ने एक ही स्थान से दबोच लिया इधर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी उधर बलात्कारी के घरों को चिन्हित किया जा रहा था।कलेक्टर तरुण भटनागर और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में पांचो आरोपियों के घरों को आज सुबह ही चिन्हांकित कर लिया गया था और उन्हें जमीदोज करने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी और पहले आरोपी के घर को जमीदोज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक और कलेक्टर तरुण भटनागर ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में अपराधियों को इस तरह के कार्य के बाद बच्चा नहीं जाएगा एक तरफ पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर रही है वहीं दूसरी और उनके द्वारा अवैध रूप से बनाए गए भावनाओं को बुलडोजर के माध्यम से जमीदोज किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments