Ticker

6/recent/ticker-posts

शाबास ! शहडोल पुलिस कप्तान, 107 कि.ग्रा. गांजा हुआ जप्त

 




अवैध गांजे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, लगभग 20 लाख का मषरूका जप्त


गजेन्द्र परिहार

शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में शहडोल पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाहियां जारी हैं। इसी क्रम में सोहागपुर पुलिस द्वारा 107 किलोग्राम गांजा जप्त कर उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा बुढ़ार बायपास ग्राम कोटमा में जायसवाल ढाबा के पास वाहन चेकिंग लगाई गई थी। रात्रि करीबन 08ः00 बजे वाहन क्र0 सी जी 04 एचबी 1981 सिल्वर रंग की महिन्द्रा बोलेरो को चेकिंग हेतु पुलिस बल के द्वारा बैरिकेट की सहायता से रूकाया गया, जिस पर उक्त वाहन का चालक वाहन को रिवर्स गियर लगाकर भागने का प्रयास करने लगा। वाहन को भागता देख संदेह होने पर पुलिस बल के द्वारा वाहन को घेराबंदी कर रोका गया एवं चालक को पकड़ लिया गया। पूछताछ में वाहन में सवार चालक ने अपना नाम देवाकर निषाद पिता जीत नारायण निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वा थाना अहिरूला जिला आजमगढ़ (उप्र) का रहने वाला बताया। 



सीलिंग में छुपाया था 107 किलो गांजा

वाहन की चेकिंग करने पर वाहन की सीलिंग में अलग से लोहे की चादर का कैबिनेट बना हुआ था। जिसे खुलवाकर देखने पर उसमें छोटे-बड़े पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ पाया गया। पुलिस ने जब देवाकर निषाद से गांजे के संबंध में पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया कि वह सीताराम यादव पिता बाबूलाल यादव निवासी खुटान जिला जौनपुर के यहॉं ड्रायवरी का काम करता है। करीब 07 हफ्ते पहले सीताराम यादव के कहने पर ट्रेन से शाहगंज से बिलासपुर गया था। सीताराम यादव ने उसे बिलासपुर स्टेशन पर ही मिलने के बोला था। आज सीताराम यादव उसे बिलासपुर बायपास में मिला और उक्त वाहन सौंपते हुए बोला कि इसमें गांजा लोड है इसे इलाहाबाद पहुंचाकर वहीं मिलना एवं काम के बदले उसे 10,000/- रूपए देने के लिए कहा था। 

गिरफ्तार हुआ आरोपी

थाना सोहागपुर में आरोपी देवाकर निषाद पिता जीत नारायण निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वा थाना अहिरूला जिला आजमगढ़ (उप्र) एवं सीताराम यादव पिता बाबूलाल यादव निवासी खुटान जिला जौनपुर (उप्र) के विरूद्ध धारा 8, 20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा जप्त सामग्री में 107 किलो 590 ग्राम गांजा कीमती लगभग 10,70,000 रूपये एवं बोलेरो क्र.- सीजी 04 एचबी 1981 कीमती लगभग 10,00,000 रूपये बताया गया।


Post a Comment

0 Comments