Ticker

6/recent/ticker-posts

बटली और बटूरा से जोरों पर रेत का अवैध उत्खनन परिवहन.. कौन है माफिया



गजेंद्र परिहार 

शहडोल : मानसून आने को अब कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में माफियाओं के हौसले जमकर बुलंद प्रतीत हो रहे हैं शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत बटली में तीन की तिकड़ी जोरों पर रेत का अवैध खनन कर रही है तो वहीं अमलाई अंतर्गत बटुरा में भी जमकर रेत का अवैध परिवहन भंडारण व उत्खनन किया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बटली घाट से प्रतिरात 25 से 30 ट्रैक्टर अथवा डग्गी रेट का अवैध परिवहन कर रहे हैं जिनमें प्रमुख रूप से बटली का पुराना रेत चोर शाहिद रेत माफिया शामिल है तो वहीं शाहिद के संरक्षण में प्रकाश यादव,भोलू दीवान और राजबहोर नामक नाम भी बतौर गुर्गे चर्चे में है, इसी प्रकार से अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बटुरा में भी लगभग 40 से 50 मिनी ट्रक रेत का भंडारण किया गया है जो रात के अंधेरे में माफियाओं द्वारा पोकलेन मशीन उतार कर खनन व परिवहन कराया जाता है।



Post a Comment

0 Comments