अवैध रेत परिवहन और जालसाजी मामले में शहडोल निवासी नुमान फारूकी का वाहन जप्त,कार्यवाही जारी
शहडोल जिले में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें खनिज विभाग के कायदों की रत्ती भर भी फिक्र नहीं है, लगभग तीन दिनों पहले आधी रात को वन विभाग की उड़नदस्ते ने डीएफओ दक्षिण के नेतृत्व में एक शानदार कार्यवाही की जिसमें न सिर्फ अवैध परिवहन का खुलासा हुआ अपितु प्रशासन के साथ जालसाजी का मामला भी प्रकाश में आया, बिना रजिस्ट्रेशन की नई मिनी ट्रक से नुमान फारूकी नामक रेत कारोबारी द्वारा दिन के उजाले में दूसरी गाड़ी की टीपी लगाकर तो रात के अंधेरे में बिना टीपी के आधार पर अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा था और पकड़े जाने पर दूसरी गाड़ी की टीपी प्रस्तुत कर कथित रेत माफिया ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली।
शहडोल। पैसा खुदा तो नहीं पर खुद से कम भी नहीं और पैसे के लिए कानून को धता बताने पर शोरूम संचालक सहित रेत कारोबारी उतारू है, नए नियमों के अनुसार बताया जाता है कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी वाहन को शोरूम से बाहर ले जाना गैरकानूनी है रजिस्ट्रेशन के बाद ही वाहन सड़क पर दौड़ेगा लेकिन इसके विपरीत टाटा शोरूम संचालक द्वारा पहले तो नियमों को धता बताया गया बाद इसके कथित रेत कारोबारी मिनी ट्रक के मालिक नुमान फारूकी ने सारी हदें पार कर दी न्यू सोल्ड गाड़ी से अवैध रेत का परिवहन का सिलसिला शुरू हुआ दिन के उजाले में फर्जी नंबर प्लेट अर्थात दूसरे गाड़ी की टीपी और रात के अंधेरे में बिना टीपी दौड़ रही डग्गी मिनी ट्रक पर वन विभाग के अमले की नजर पड़ी और मामले का खुलासा हुआ।
प्रशासन से की जा रही थी जालसाजी
बताया जाता है कि कथित रेत माफिया नुमान फारूकी जो पूर्व में भी हाईवा से रेत कटिंग कर डग्गी से सप्लाई करने के मामले को लेकर चर्चित रहा है के द्वारा न्यू सोल्ड मिनी ट्रक दगी जो हाल ही में 12 मई को खरीदी गई थी क्योंकि गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं था अथवा खनिज विभाग में पंजीयन ना होने की वजह से गाड़ी से रेत का परिवहन करना संभव नहीं था तो कथित रेत माफिया ने प्रशासन से जालसाजी करते हुए एक अन्य गाड़ी के नाम से टीपी काटा कर अवैध परिवहन करना प्रारंभ किया बाद और वही 12:00 रात तक की वैलिड टीपी कार्यवाही के दौरान 3:30 बजे सुबह वन विभाग को भी पेश की गई।
दिन में फर्जी रात में बिना टीपी
शहडोल पदस्थापना से लेकर ही वन क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनिज परिवहन पर कार्यवाही को लेकर डीएफओ दक्षिण श्रद्धा पेन्द्रे चर्चा में रही हैं कई स्थानों पर वन क्षेत्र से अवैध खनन परिवहन पूर्णत बंद कराया गया, इसी तारत्म्य में लगभग तीन दिनों पहले वन हमले के फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ डीएफओ ने स्वयं निरीक्षण करने जैतपुर क्षेत्र पहुंची जहां रेत परिवहन कर रहे बिना रजिस्ट्रेशन की एक गाड़ी को जांच हेतु खड़ा कराया गया जांच में ड्राइवर द्वारा सुबह 3:00 बजे रात 12:00 तक की वैलिड सीजी पासिंग के एक डग्गी की टीपी प्रस्तुत की गई, लेकिन जब वन विभाग द्वारा रात 12:00 तक वैलिड टीपी को अमान्य बताया तो कार्यवाही के दौरान ही लगभग 20 से 30 मिनट बाद की टीपी पुनः सीजी पासिंग डग्गी के नाम पर काटी गई जबकि पकड़ी गई डग्गी न्यू सोल्ड थी तब वन विभाग की अधिकारी श्रद्धा पेन्द्रे को नई गाड़ी और पुरानी टीपी देखकर शंका हुई तो कार्यवाही हेतु गाड़ी वन परिक्षेत्र अंतर्गत जैतपुर में ले जाई गई। कम शब्दों में कहें तो फर्जी टीपी प्रस्तुत कर कथित खनन कारोबारी ने कार्यवाही से बचने के भरसक प्रयास किया।
अब बताई जा रही नई कहानी
यह बात बच्चे बच्चे को मालूम होगी कि जिस गाड़ी में नंबर नहीं होता उसकी रेट की टीपी नहीं कटती अथवा नंबर होने के बाद भी यदि खनिज विभाग में गाड़ी का नंबर पंजीयन नहीं है तो रेत का परिवहन नहीं किया जा सकता, बावजूद इसके जब हमारी टीम द्वारा इस संबंध में नुमान फारूकी कथित कारोबारी वाहन स्वामी से संपर्क साधा गया तो वाहन स्वामी के परिजनों द्वारा एक अलग ही कहानी सुनाई गई वाहन स्वामी के परिजन जाकिर फारूकी के अनुसार बिना रजिस्ट्रेशन न्यू सोल्ड गाड़ी बिना किसी एग्रीमेंट के सहकार ग्लोबल रेत कंपनी को रहमान के माध्यम से सौंपी गई थी और सहकार ग्लोबल कंपनी रेत का अवैध परिवहन कर रही थी जबकि वाहन स्वामी का कंपनी से किसी प्रकार का अनुबंध नहीं है और न्यू सोल्ड गाड़ी से रेत का परिवहन नहीं किया जा सकता क्योंकि टीपी ही नहीं कटती। वहीं सूत्रों की माने तो न्यू सोल्ड गाड़ी की डीपी ना काटने की दशा पर अपने किसी जान पहचान वाले की डग्गी का नंबर प्लेट टीपी कटवाने हेतु न्यू सोल्ड गाड़ी पर चिपकाए गया था।
समाचार रोकने का प्रयास
इस संबंध में वन विभाग से उनका पक्ष जानने के बाद जब वाहन स्वामी से पक्ष जानने का प्रयास हमारी टीम द्वारा किया गया तो वाहन स्वामी और परिजनों द्वारा पूरा दोष सहकार ग्लोबल कंपनी का सिद्ध करने का प्रयास किया जाता रहा, इतना ही नहीं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर दबाव बनाकर समाचार रोकने की भी भरसक कोशिश वाहन स्वामी व उसके परिजनों द्वारा की गई, ऐसे में समाचार प्रकाशन के बाद संभव है कि वाहन स्वामी मीडिया पर भी अनर्गल आरोप प्रत्यारोप करें, यही नहीं वाहन स्वामी के परिजनों ने बताया कि बिना एग्रीमेंट के गाड़ी उन्होंने सरकार ग्लोबल कंपनी में लगाई थी और फर्जी टीपी भी सरकार ग्लोबल कंपनी ने प्रस्तुत की जिसको लेकर वह एडीजी कलेक्टर से सोमावार को शिकायत करेंगे, और हमारी मीडिया टीम से आग्रह भी किया गया की शिकायत के बाद कंपनी के खिलाफ मीडिया हमारा पक्ष प्रकाशित करे।
इनका कहना है
देर रात वन अमले के फ्लाइंग स्क्वाड में शामिल स्वयं डीएफओ दक्षिण वन मंडल द्वारा वन क्षेत्र से अवैध रेत परिवहन करने के मामले में कार्यवाही की गई है सीजी पासिंग वाहनों की टीपी प्रस्तुत की गई है। डीएफओ के नेतृत्व पर कार्यवाही की जाएगी।
राहुल सिकरवार
रेंजर, वनक्षेत्र जैतपुर
वन क्षेत्र से आती हुई रेत परिवहन कर रही एक गाड़ी को रोक कर सुबह लगभग 3ः00 बजे दस्तावेज मांगे गए तो रात 12ः00 तक सीजी पासिंग एक गाड़ी की टीपी प्रस्तुत की गई, कार्यवाही के करीब आधे घंटे बाद पुनः सीजी पासिंग गाड़ी की नई टीपी प्रस्तुत की गई। जबकि गाड़ी न्यू सोल्ड है अवैध परिवहन हेतु खनिज एवं फर्जी टीपी जालसाजी मामले में पुलिस को पत्राचार कराकर कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्धा पेंद्रो
डीएफओ,साउथ
हमारी गाड़ी नई है उसका नंबर नहीं आया है न्यू सोल्ड गाड़ी हमने रेत परिवहन करने को सहकार ग्लोबल कंपनी को दिया था फर्जी टीपी सरकार ग्लोबल द्वारा प्रस्तुत की गई है, सहकार ग्लोबल से कोई एग्रीमेंट हमारा नहीं है हम सोमवार को अधिकारियों से शिकायत करेंगे शिकायत के बाद ही आप समाचार लगाइएगा हमारे पक्ष में आज मत लगाइए समाचार।
जाकिर फारूकी
(वाहन स्वामी का भाई)





0 Comments