शहडोल में कई स्थानों पर माफिया द्वारा की जा रही रेत की कटिंग,खाखी ओर खादी का संरक्षण
शहडोल। प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में माफिया मुक्त अभियान चलाकर माफियाओं की कमर तोड़ दी इस बात को लगभग 1 वर्ष हो चुके हैं ऐसे में अब नए माफियाओं का उदय शहडोल जिला मुख्यालय में हो रहा है जिन्हें पुराने नामचीन माफिया संरक्षण दे रहे हैं, बताया जाता है कि शहडोल जिला मुख्यालय के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के इर्द-गिर्द नए रेत माफिया ने अपना ठिकाना बना रखा है जहां से बड़े पैमाने पर रेत का अवैध भंडारण कर बिक्री किया जाता है। यही नहीं खास बात यह है कि बड़े ट्रांसपोर्टर से डग्गी में रेट लेकर कथित माफिया छोटे वाहनों से उसे शहडोल में कई गुना दाम पर खपाते हैं। सूत्रों की माने तो फैजान और नुभान नामक दो रेत माफिया इस पूरे काम के सरगना बने हुए हैं तो इन्हें ओवरलोड हाईवा में रेत बड़े ट्रांसपोर्टर द्वारा दी जाती है जिसे यह डग्गियों में बिना टीपी शहडोल के कॉलोनी में कई गुना दाम पर बेचते हैं।
फर्जी टीपी, अवैध रेत
हाल ही में दक्षिण वन मंडल शहडोल डीएफओ एवं उनकी टीम द्वारा आधी रात को जैतपुर में अवैध रेट परिवहन कर रहे एक मिनी ट्रक को जप्त कर लिया गया था जिसमें दूसरे नंबर के हाईवे सीजी पासिंग की टीपी प्रस्तुत की गई थी उक्त वाहन शहडोल निवासी नमन फारूकी का बताया गया था, गौरतलब है की रेट के मामले में शहडोल में कई बड़े कांड हो चुके हैं ऐसे में कम उम्र में अवैध रेत का परिवहन और इस प्रकार से फर्जी टीपी प्रस्तुत करने जैसे संगीत अपराध कारित कर रहे कथित नए रेट माफिया पर यदि समय रहते लगा नहीं लगाई गई तो निश्चित तौर पर यही आगे चलकर बड़े माफिया का रूप लेकर शहडोल की आबोहवा को खराब करने का काम करेंगे।
पुराने माफिया दे रहे संरक्षण
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए-नए रेत कारोबारी अथवा कथित रेत माफिया के हौसले पुराने अपराधियों के संरक्षण में बुलंद हैं तो वही पुराने रेत माफिया द्वारा इन नए युवकों को रेत चोरी अवैध कारोबार में संरक्षण प्राप्त है बताया जाता है कि कोटमा के रेत माफिया द्वारा कथित मिनी ट्रक को एवं कथित रेत कारोबारी द्वारा अवैध रूप से संचालित कराकर रेत की खरीद फरोख्त अथवा चोरी के कार्य को अंजाम दिलाया जा रहा था जिसमें स्थानीय पुलिस सहित अन्य की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
रेत की कटिंग और पलटी
सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिला मुख्यालय में चार अलग-अलग ठीहो में रेत की कटिंग की जा रही है रेत की कटिंग से तात्पर्य है कि हाईवे में ओवरलोड रेत लाकर एक स्थान पर अवैध रूप से भंडारन करना बाद में उसे मजदूर अथवा मशीन के माध्यम से मिनी ट्रक में लोड कर कर शहडोल में कई गुना दाम पर बिना टीपी अवैध रूप से बिक्री करना यह काम मुख्य रूप से शहडोल जिला मुख्यालय कोटमा ग्राम में लकी, बस स्टैंड के पेट्रोल पंप के पीछे सोनू तथा मेडिकल कॉलेज के पास कथित नुभान एवं गोरतरा के पास कथित बल्लू नामक युवक द्वारा बड़े पैमाने पर हाईवे को मिनी ट्रक में कन्वर्ट कर अवैध रूप से रेत बिक्री का कार्य किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो कथित रेत माफियाओं ने खाकी धारी अलग-अलग आका बनाए हुए हैं तो वहीं कुछ को स्थानीय खादीधारी नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है।
वन विभाग ने शुरू की जांच
जैतपुर अंतर्गत न्यू सोल्ड गाड़ी से अवैध रेत परिवहन एवं पकड़े जाने पर फर्जी टीपी पेश करने के मामले में वन विभाग ने जांच प्रारंभ कर दी है जिसमें वाहन स्वामी नुमान फारूकी को बयान हेतु बुलाया गया था लेकिन नुमान अपने बयान में कायम नहीं थे और दोबारा बयान देने का का कर मौके से रफू चक्कर हो गए बताया जा रहा है कि इस मामले में वाहन स्वामी सहित अन्य कई लोगों को बयान हेतु बुलाया गया है बयान के बाद ही वन विभाग फर्जी टीपी पेश करने के मामले में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध करने हेतु पुलिस को एवं अवैध परिवहन करने के मामले में खनिज विभाग को पत्राचार करेगी तो वहीं स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि अवैध परिवहन मामले में जप्त वाहन पर राजसात की कार्यवाही की जाए। जिस प्रकार से डीएफओ श्रद्धा पेन्द्रों की लोकप्रियता है ऐसे में निश्चित तौर पर कतिथ माफिया पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
इनका कहना है
वन विभाग के उड़नदस्ता टीम द्वारा डीएफओ मैडम के नेतृत्व में पकड़े गए अवैध रेत परिवहन कर रहे हैं मिनी ट्रक मामले में जांच प्रारंभ हो गई है वहां स्वामी नमन फारूकी को बयान के लिए बुलाया गया था,वे दुबार बयान देने का कह समय लेकर चले गए हैं, फर्जी टीपी मामले में अन्य को भी जवाब तलब किया गया है बयान के बाद फर्जी टीपी एवं अवैध रेत परिवहन मामले पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
राहुल शिकरवार
रेंजर, जैतपुर क्षेत्र
0 Comments