ठंडे बस्ते में नुमान फर्जी टीपी अवैध रेत मामला, समय रहते नये माफियाओं पर कसनी होगी लगाम
शहडोल। रेत की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कुकुरमुत्ता की तरह नए रेत माफियाओं का उदय जिला मुख्यालय में हुआ है हाल ही में शहडोल फॉरेस्ट टीम द्वारा जैतपुर में अवैध रेत परिवहन करते एवं पकड़ी जाने पर फर्जी टीपी शहडोल फॉरेस्ट टीम द्वारा जैतपुर में न्यू सोल्ड गाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी टीपी लगाकर रेत परिवहन करने के मामले में मिनी ट्रक को जप्त किया था वाहन स्वामी नुमान फारूकी बताया गया था जिसकी जांच जारी है जांच की कछुए चाल में चलना कई सवालों को जन्म दे रहा है तो कयाश यह भी लगाई जा रही है कि वन विभाग अब मिनी ट्रक मामले में दोषी आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहा है जबकि आरोपी धोखाधड़ी सहित अवैध रेतचोरी परिवहन का भी दोषी है तो वहीं दूसरी ओर शहडोल जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज के समीप एक नए माफिया फैजान रेत माफिया का उदय होना बताया जा रहा है बताया जाता है कि फैजान ने निजी भंडारण नुमा खदान शहडोल में खोल रखी है और चोरी की रेत बिक्री की जा रही है नदी नालों से रेट निकालकर एक जगह पर इकट्ठी की जाती है इसके अलावा इकट्ठी रेट के लिए एक से दो हाईवा टीपी की रेत भी खरीदी जाती है और फिर दिन भर मैन्युअल मजदूर लगाकर इस रेट को 10000 से 15000 रुपए प्रति मिनी ट्रक के रेत से शहडोल जिला मुख्यालय में खपाया जा रहा है जिससे न सिर्फ आम आदमी को महंगी रेत मिल रही है अपितु राजस्व खनिज और कानून का विखंडन विखंडन कथित माफियाओं द्वारा किया जा रहा है।
कौन है फैजान
सूत्रों की माने तो फैजान नामक रेत माफिया का उदय सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ है जो बड़े पैमाने पर चोरी की रेत, नदी नालों की रेत इकट्ठा कर उसे शहडोल के बाजार में कई गुना दाम पर बेच रहा है इसके अलावा सूत्रों के अनुसार हाईवा में रेत मंगा कर उसे छोटी-छोटी गाड़ियों के माध्यम से शहर में विक्रय किया जा रहा है वही स्थानीय पुलिस द्वारा इस संबंध में कार्यवाही न करने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं बताया जाता है कि फैजान ने ऐसा मायाजाल बांधा है कि पुलिस, यातायात सहित खनिज कथित माफिया के इस मायाजाल से मोहित हो चुके हैं।
नहीं होती टीपी
बताया जाता है कि कथित नए उगे हुए रेत माफियाओं की डग्गी बिना टीपी शहडोल जिले के मुख्य मार्ग में दौड़ती है ऐसे में खनिज पुलिस यातायात कोई भी इन गाड़ियों को चेकिंग करना वाजिब नहीं समझता बताया यह भी जाता है कि इस खेल में कुछ बड़े खिलाड़ी भी शामिल है जिन्होंने नगर के विभिन्न स्थानों में अपने अलग-अलग ठीहे बना रखे हैं और अपने-अपने खाकी धारी कथित आकाओं के संरक्षण में बड़े पैमाने पर सुनहरी रेत का काला खेल खेल रहे हैं।


0 Comments