गजेंद्र परिहार
शहडोल। लालपुर सीबीएम प्रोजेक्ट के ठेकेदारों के लिए खनिज विभाग और जिला प्रशासन के कायदे अब मानो मखौल बन चुके हैं, ठेकेदार खनिज के कायदों को रौंदते हुए बेल निर्माण का कार्य कर रहे हैं, कहने को तो कथित ठेकेदार बोल्डर खरीदते हैं लेकिन यह सिर्फ कहने की ही बात है बिना अनुमति शासकीय जमीनों से बोल्डर खनन बड़े पैमाने पर बिना रॉयल्टी के खनिज संपदाओं का प्रयोग सहित कई मामले ऐसे हैं जिन पर समय रहते यदि नकेल नहीं कसी गई तो वह दिन दूर नहीं जब यह ठेकेदार खनिज विभाग को और उसके अधिकारियों को अपने पैर की जूती समझ लेंगे, बुढार के पकरिया लालपुर देवरी धनगंवा सहित शहडोल जिला मुख्यालय के टोल प्लाजा से लगे ग्रामों में निर्माण कार्य और बेलइंटक के निर्माण में बड़े पैमाने पर ठेकेदार द्वारा खेल खेला जा रहा है जिसमें 8 से 10 परसेंट के हिस्सेदारी वाले अधिकारी भी अपनी सहमति दर्ज करते हैं, जिसका नामजद खुलासा अंगले अंक में किया जाएगा।


0 Comments