कबाड़ माफिया अनीस अंसारी के हौसले बुलंद, जिला बदला पूरा होने के बाद फिर शुरू किया अवैध कबाड़ कारोबार
पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशें के बाद भी अपराधियों के हौसले हैं की बुलंद है शांति व्यवस्था कायम करने एवं अपराध पर अंकुश लगाने शहडोल जिला प्रशासन ने कबाड़ माफिया अनीस अंसारी को जिला बदर किया था तो वही एक वर्ष का जिला बदर काटने के बाद अनीस अंसारी शहडोल पहुंचा और फिर शुरू हुई मिल्कियत की जंग और अवैध कारोबार का सिलसिला जिस पर बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में चोरी का सामान बुढार पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया है, तो वहीं दूसरी ओर रहीम अंसारी को जिला बदर किया गया है जबकि उसके ठीहे में कबाड़ कारोबार फिर भी गुलजार होने की बात कही जा रही है।
शहडोल। बीते कुछ दिनों से जिला बदर से लौटा कबाड़ माफिया अनीस अंसारी और हाल ही में जिला बदर हुआ रहीम अंसारी दोनों चर्चा में है जिला बदर से लौट के आने बाद अनीश ने अवैध कारोबार फिर प्रारंभ किया मिल्कियत की जंग शहडोल जिले में प्रारंभ हुई, जिसमें अनीश के भाई मोहसिन सहित सादिक खान का महत्वपूर्ण रोल बताया गया, अनीश के अवैध कारोबार का समाचार प्रमुखता से हमारे द्वारा प्रकाशित किया गया था जिस पर बुढार पुलिस की कार्यवाही ने मोहर लगा दी और भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद करते हुए अनीश सहित अन्य पर मुकदमे दर्ज किए गए.. अब सवाल यह उठता है कि अनीस अंसारी को आखिर संरक्षण शहडोल में कौन दे रहा है जबकि लोकप्रिय ईमानदार संवेदनशील पुलिस कप्तान ने अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिए हैं जिसके तहत विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ है।
जाने क्या है मामला
पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा धनपुरी अनुभाग के थानो की समीक्षा की गई थी उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा तार चोरी के प्रकरण में गंभीरता पूर्वक विवेचना करते हुए माल मसरूका जप्त करने हेतु थाना प्रभारी बुढार को विस्तृत निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में बुढार पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए थाना बुढार क्षेत्र अन्तर्गत बिजली विभाग के लाइन से तार काटकर चोरी किए जाने के मामले में जिस पर पुलिस ने बीते दिनों शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा थाना प्रभारी बुढार संजय जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल चोरो के पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर तत्काल थाना बुढार पुलिस सक्रिय होकर सघन विवेचना कर उक्त गिरोह के दो सदस्यो अंजनी चौधरी पिता बब्बू चौधरी उम्र 24 साल एवम बादल उर्फ रवि चौधरी पिता छविदास चौधरी उम्र 26 साल दोनो निवासी ग्राम छांटा को गिरफ्तार किया गया। गिरफतार आरोपियो से पूंछताछ के दौरान अपने साथी अरूण चौधरी, राज चौधरी, राहुल चौधरी सभी निवासी छांटा के साथ मिलकर चोरी करना एवं चोरी का मॉल कबाडियो को बेचना बताया गया जिस पर प्रकरण में कबाड़ माफिया अनीश अंसारी, कबाड़ी लल्लू (नौरोजाबाद), कबाड़ी राजा चौधरी, कबाडी बोग्गा उर्फ विजय, कबाडी गुड्डा को बुढार पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया है, सभी आरोपी फरार है। फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बुढार द्वारा प्रयास किया जा रहा है।उक्त कार्यवाही में पुलिस ने लगभग 1 क्विंटल पिकअप वाहन लगभग 10 लख रुपए का मसरुका का जप्त किया है।
चर्च में रहीम और अनीस
जिला बदर से लौटते ही कबाड़ माफिया अनीस अंसारी शहडोल जिला मुख्यालय में चर्चा में आया था जिस पर प्रमुखता से हमारे द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया था कि अवैध गतिविधियों में इजाफा हुआ है इसके अलावा हाल ही में जिला बदले हुए रहीम अंसारी की चर्चाएं भी इन दोनों मुख्यालय में जोरों पर हैं बताया जाता है कि रहीम खुद जिला बदल रहते हुए अपने गुरुओं के माध्यम से न सिर्फ अपना ठीहा संचालित कर रहा है बल्कि बड़े पैमाने पर चोरी के माल का खरीद फरोख्त का काम भी जारी है अब सवाल यह उठता है की सोहागपुर पुलिस सबकुछ जानते हुए भी क्यों अंजान बनी है।
0 Comments