शहडोल : युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शहडोल अनुपम गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में विगत 20 वर्ष से अधिक समय से भाजपा का शासन है और सुशासन की बात करने वाली भाजपा सरकार के राज में मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विगत दिनों देश में नीट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा का पेपर लीक हो गया, मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाला हो गया, परन्तु नैतिक ज़िम्मेदारी लेने के बजाय भाजपा के मंत्री इस पर कोई बयान भी नहीं दे पा रहे हैं। छात्रों के हित की बात करने के लिए एवं प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। नीट परीक्षा घोटाला, नर्सिंग घोटाला के विरोध प्रदर्शन में दिनांक 19/07/2024 को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह का शहडोल में आगमन हो रहा है। जिसके तारतम्य में कांग्रेस भवन शहडोल में भाजपा के विधानसभा 2023 के चुनाव में किए वादे को पूरा ना किए जाने पर युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे मुहिम ”क्या हुआ तेरा वादा” की परिचर्चा उपरांत प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में उपरोक्त घोटालों, शहडोल ज़िले में निजी कम्पनी (रिलायंस, अल्ट्राटेक) में लोकल युवाओं को रोज़गार न देने तथा शहडोल ज़िले की MP18 रजिस्ट्रेशन की चार पहिया निजी गाड़ियों का धुरवार टोल वसूली का विरोध में युवा कांग्रेस शहडोल आंदोलन करेगी।
0 Comments