Ticker

6/recent/ticker-posts

यश पैलेस में पकड़े गए जुआरियों का क्या है दुबई कनेक्शन...?

 


रविवार की शाम जिला मुख्यालय शहडोल में कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमें कई नामचीन सफेदपोश व्यापारी शहर के होटल यश पैलेस में जुआ खेलते पकड़े गए, पकड़े गए कई जुआरी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से नामचीन सट्टाकिंग सतीश सनपाल से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं कुछ तो करीबी रिश्तेदार भी जुआरियों  के इस गैंग में शामिल थे और बताया यह भी जाता है की यही  कथित करीबी और रिश्तेदार दुबई के क्रिकेट सट्टा लिंक को शहडोल में कोऑर्डिनेट करते है जिसकी पुष्टि अथवा खुलासा जप्त मोबाइल की जांच से हो सकती है। 



शहडोल : कथरी ओढ़ कर घी खाने वाले सफेद पोस जिन्होंने कम समय में फर्श से अर्श तक का सफर तय किया उनकी रातों-रात की सफलता और अचानक से अरबपति करोड़पति होने की चर्चा बीते कई वर्षों से शहडोल में हो रही है इनमें कई नाम शामिल है और यह शामिल नाम शहडोल से वाया जबलपुर दुबई तक का सफर तय करने वाले नामचीन सट्टा किंग सतीश सनपाल से जुड़े बताए जाते हैं सतीश सनपाल के खिलाफ भारत में लुक आउट नोटिस जारी है चर्चाओं के अनुसार सतीश संपल का सट्टा नेटवर्क और काली कमाई को सफेद करने का जिम्मा शहडोल में कुछ सफेदपोस रिश्तेदारों और करीबी मित्रों ने उठाया हुआ है सूत्रों की माने तो बड़े पैमाने पर सतीश की काली कमाई को सफेद स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी सेक्टर और रियल स्टेट में लगाकर शहडोल में करीबियों द्वारा किया जा रहा है। 

यह हुआ रविवार की शाम 

रविवार की शाम मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की एक टीम ने होटल यश पैलेस जो की भाजपा नेता विजय जसवानी का बताया जाता है जहा कमरे में लाखों का जुआ संचालित पाया गया जिसमें  सतीश सनपाल  का चेचेरा भाई शुभम सनपाल, करीबी रिश्तेदार शुभम जसवानी पिता विजय जसवानी, और करीबी मित्र बताए जाने वाला अनिल मंगलानी, करण बजाज सहित कुल 19 जुआरी शामिल थे। पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख नगद सहित उल्लेखित जुआरियों के मोबाइल फोन व अन्य सामग्री जप्त कर कार्यवाही की है।

दुबई का शहडोल से कनेक्शन 

सतीश सनपाल जो शहडोल मूल का है उस पर जबलपुर में बोगस फर्म के नाम पर हवाला, बड़े पैमाने पर क्रिकेट मैच में सट्टा जैसे गंभीर आरोप है पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है तो वही सतीश की संपत्ति की भी जांच की जा रही है सूत्रों के अनुसार सतीश सनपाल के कई गुर्गे बड़े पैमाने पर शहडोल में सट्टा कारोबार को अंजाम दे रहे हैं तो वही अवैध सट्टा का यह कारोबार शहडोल में सतीश के करीबियों के कुशल नेतृत्व में संचालित होना बताया जाता है, इसके अलावा सतीश के कथित हवाला कारोबार और बोगस फर्म के नाम पर ट्रांजक्शन के तार भी शहडोल के कई व्यापारियों से जुड़े होने बताए जाते हैं। 

फोन जांच से खुल सकती है पोल 

बताया जा रहा है कि यश पैलेस में पकड़े गए कई सफेद पोस जुआरियों का दुबई के सट्टा किंग सतीश सनपाल के सट्टा नेटवर्क से डायरेक्ट कनेक्शन है ऐसे में यदि पुलिस जप्त किए गए मोबाइल फोन की जांच करती है तो शहडोल से दुबई कनेक्शन की पोल खोल सकती है और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं जैसे सट्टा के इस अवैध कारोबार में शहडोल में कौन कौन शामिल है किस पैमाने पर यह कारोबार संचालित है इसके अलावा सतीश के हवाला कारोबार एवं काली कमाई को शहडोल में कहा किसके नाम से कौन कौन खपा रहा है आदि।



इनका कहना है 

सभी जुआरियों के मोबाइल फोन जप्त है आगे की कार्यवाही की जा रही है।

राघवेंद्र तिवारी 

कोतवाली थाना प्रभारी, शहडोल 

Post a Comment

0 Comments