Ticker

6/recent/ticker-posts

सोहागपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

 


शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय अंतर्गत मोहर्रम एवं ताजिया को मद्देनजर रखते हुए शांति समिति की बैठक सोहागपुर थाना परिसर में मंगलवार की शाम संपन्न हुई, बैठक में थाना प्रभारी सुहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे एवं प्रभारी तहसीलदार सुहागपुर दिव्या सिंह ने बैठक में मौजूद स्थानी जनप्रतिनिधियों विभिन्न संप्रदायों के प्रमुख, एवं सोहागपुर के गणमान्य नागरिकों से चर्चा कर मोहर्रम में होने वाले आयोजनों ताजिया जुलूस के रूट चार्ट, ताजिया एवं जुलूस के समय सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं में जानकारी ली एवं शांति एवं सद्भावना पूर्ण तरीके से कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों में चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में विभिन्न संप्रदायों के प्रमुख सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।


Post a Comment

0 Comments