शहडोल: लगभग 1 वर्ष पूर्व जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कबाड़ माफिया जिस पर दर्जनों अपराध पंजीबद्ध थे अनीस अंसारी को जिला बदर किया गया था तो लगभग 1 वर्ष से जिले में अपराधिक गतिविधियों और ग्राफ में गिरावट आई थी तो वही हाल ही में 1 वर्ष का जिला बदर पूर्ण कर अनीस अंसारी ने शहडोल जिले में अपनी वापसी की है अब हो सकता है अनीश ने अपराध से तौबा कर ली हो लेकिन सूत्रों के अनुसार अनीस कबाड़ सिंडिकेट शहडोल संभाग पर कब्जा जमाने अनीश विभिन्न अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और माफियाओं के संपर्क में हैं, बताया जाता है कि शहडोल कबाड़ कारोबार की गद्दी पर अनीश की नजर है और एक बार फिर अनीश उस गद्दी पर बैठकर शहडोल संभाग का कबाड़ कारोबार अपने नीचे चलाना चाहता है जिसके लिए खूनी संघर्ष की संभावना है हालांकि बताया यह भी जाता है की राजधानी के लिंक ढूंढने में कथित माफिया अनीश और उसके सहयोगी लगे हुए हैं किंतु सवाल यह उठता है कि बीते कुछ दिनों में जिस हिसाब से स्नैचिंग लूटपाट और चोरी जैसे अपराधों में बढ़ोतरी हुई है कहीं उसकी वजह अनीस अंसारी तो नहीं...!!
आगे पढ़ें..
1.काले कोयले का काला कारोबार कौन होगा गद्दी का सरताज..
2.कारोबारी रहीम तड़ीपार,अवैध कारोबार फिर भी गुलजार

.jpg)
0 Comments