शहडोल : शहडोल अजब है गजब है यहां कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता इन दिनों जिला मुख्यालय में एक चर्चा जमकर आम हो रही है कि शहडोल जिला मुख्यालय से लगे कल्याणपुर पहुंच मार्ग में जहां मुड़ना नदी के समीप कई वर्षों से शमशान स्थित है जहां प्रतिदिन पुरानी बस्ती, प्रेस कॉलोनी, गंज रोड, सब्जी मंडी कल्याणपुर सहित आसपास के लोग सब का अंतिम संस्कार करते हैं वहां रोड के इस पर कुछ मीटर दूर पेट्रोल पंप स्वीकृत होने की चर्चा जोरों से आम है तो वही इन चर्चाओं के बाद स्थानीय लोगों के मन में भय का माहौल है हालांकि इन चर्चाओं की किसी प्रकार से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन चर्चा मात्र से क्षेत्र के लोगों में अशांति और भय का संचार हो चुका है गौरतलब है कि शहडोल के आकाशवाणी के समीप पेट्रोल पंप भी शमशान से लगी भूमि में स्वीकृत किया गया था जहां कोविड में बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार किए जाते थे वहीं बाउंड्री से लगे पेट्रोल पंप का संचालन भी होने लगा है ऐसे में कल्याणपुर पुरानी बस्ती क्षेत्र जो की पूर्णता रहवासी है आसपास सैकड़ो घर बने हुए हैं वहां पर पेट्रोल पंप हेतु एनओसी देना कहां तक सही है यह तो जिम्मेदार अधिकारी ही जाने पर एक बात तो तय है कि यदि एनओसी दी गई तो यह "आ बैल मुझे मार की तर्ज" पर कहावत चरितार्थ होगी।
0 Comments