Ticker

6/recent/ticker-posts

आखिर कौन मेहरबान जिला बदर से लौटे कबाड़ माफिया अनीश पर जो नहीं हो रही गिरफ्तारी



जिला बदर काट कर लौटा कबाड़ माफिया अनीश, शहडोल की फिजा में घोल रहा अशांति का जहर

शहडोल। शहडोल में कबाड़  माफियाओं के हौसले बुलंद है ऐसा नहीं है कि शहडोल पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है पर कार्यवाही के बाद भी इन माफिया के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं ताजा मामला बुढार पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही का है जहां चालू विद्युत लाइन के तार की चोरी मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था वही हाल ही में जिला बदर काट कर वापस लौटे अनीस अंसारी का भी नाम एफ आई आर सूची में दर्ज था अपराध पंजीबद्ध होने के बाद अनीस अंसारी की गिरफ्तारी होनी थी। बावजूद इसके बेधड़क बेपरवाह अनीश शहडोल की गलियों में घूमता भटकता आसनी से देखा जा सकता है, बताया जाता है कि इधर जहां पुलिस के रिकॉर्ड में अनीस अंसारी फरार बताया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सिंहपुर रोड स्थित गोदाम में धड़ले से अनीश अंसारी  द्वारा अवैध कबाड़ कारोबार को संचालित किया जा रहा है उल्लेखनीय की इसी सिंहपुर रोड स्थित गोदाम में कई बार शहडोल पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया था।


फिर हो जिला बदर की कार्यवाही 

लोक शांति की सुरक्षा के लिए विभिन्न मामलों में आरोपी कबाड़ माफिया अनीश अंसारी को संवेदनशील ईमानदार पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक द्वारा अनुशंसा कर जिला बदर कराया गया था, तो वही जिला बदर पूर्ण होने के बाद जब से अनीश ने शहडोल में वापसी की है तब से ही कबाड़ कारोबार के पीछे मिल्कियत वर्चस्व और गद्दी की जंग फिर से प्रारंभ हो गई है गौरतलब है कि हथियारबंद आरोपियों ने हाल ही में गुड्डू उर्फ नुरुल के घर में लूट जैसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था, जिसकी वजह भी कबाड़ कारोबार में वर्चस्व बताया जा रहा था। कम शब्दों में कहे तो अनीश की वापसी के बाद जिले में अपराधों की संख्या फिर बढ़ी है, और हाल ही में बुढार पुलिस ने एक मुकदमा भी दर्ज किया है ऐसे में मुकदमे में गिरफ्तारी के बाद शहडोल की शांति व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए ऐसे कुख्यात अपराधियों को जिले के बाहर करना ही अच्छा होगा इस बात की मांग सामाजिक एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा की जा रही है। 



आरोपी फरार जारी कारोबार 

संवेदनशील कप्तान के नेतृत्व में बुढार पुलिस ने शानदार कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमें अनीस अंसारी पर भी विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हालांकि पुलिस रिकॉर्ड में अनीस अंसारी फरार है लेकिन अनीश के हौसले इस कदर बुलंद है कि बताया जाता है कि बुधवार और गुरुवार दोनों ही दिन अनीस अंसारी शहडोल की गलियों में घूमता नजर आया, प्रत्यक्षदर्शियों  की माने तो अनीश को पुलिस और प्रशासन का बिल्कुल भी भय  नहीं वह खुलेआम घूम रहा है वही बुढार पुलिस के अनुसार जल्द ही अनीस अंसारी की गिरफ्तारी की जाएगी बल की कमी होने की वजह से अनीश की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

रहीम अंसारी जिला बदर 

दूसरी और बताया जाता है कि रहीम अंसारी कबाड़ कारोबारी को हाल ही में शहडोल कलेक्टर द्वारा जिला बाजार किया गया है इसके बावजूद भी रहीम का कबाड़ कारोबार  संचालित होना बताया जाता है हाल ही में सोहागपुर पुलिस ने रहीम कबाड़ी के गोदाम के बाहर से एक गाड़ी जप्त की थी जिसका ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था गाड़ी में लोड कबाड़ को पुलिस ने जप्त कर लिया है तो वहीं यह पूरा माल रहीम अंसारी का बताया जा रहा है जबकि रहीम अंसारी वर्तमान में जिला बदर है ।

इनका कहना है 

अनीश अंसारी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध है, अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है अनीस फरार है,बल की कमी की  वजह से गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

संजय जायसवाल 

थाना प्रभारी, बुढार


Post a Comment

0 Comments