शहडोल में 7 नर बली के बाद अनूपपुर में फैल रहे कबाड़ माफिया राजा के साम्राज्य पर पुलिसिया अंकुश..
मुर्गे के बांग देने से सुबह नहीं होती यह बात अनूपपुर पुलिस ने सच कर दी है कल तक राजा कबाड़ी उर्फ कबाड़ माफिया राजा जिसका नाम सात नर बली केस धनपुरी मे सामने आया था के द्वारा अनूपपुर में अवैध कबाड़ के कारोबार का साम्राज्य स्थापित करने और हाई लेवल मैनेजमेंट के दंभ भरना बताया जाता था जिसके बाद प्रमुखता से मामले को समाचार प्रकाशित कर संज्ञान में लाया गया था, इसके बाद भालूमाडा थाना प्रभारी ने शानदार कार्यवाही करते हुए तथा कथित राजा के पार्टनर बबलू को चोरी के कबाड़ के साथ गिरफ्तार किया है, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी की कार्यवाही निश्चित ही काबिले तारीफ है।
शहडोल। शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़ी धनपुरी खदान में गैस रिसाव से सात चोरों की मौत हो गई थी बताया गया था कि इन चोरों को कबाड़ चोरी करने के लिए चचाई के राजा नामक कबाड़ी द्वारा बंद खदान में उतारा गया था इसके बाद पुलिस ने राजा पर कार्यवाही भी की थी हाल ही में चर्चा निकलकर सामने आई कि राजा ने अनूपपुर में अपने साम्राज्य स्थापित करने के लिए हाई लेवल में सेटिंग कर दी है इसके बाद रामनगर को राजा ने अपना घर बनाया है तो वही कोतमा में बबलू के गोदाम से भारी मात्रा में रामनगर से निकला हुआ माल बाया भालूमाडा के रास्ते कोतमा लाकर खा पाए जाने की तैयारी थी क्योंकि रामनगर से कोतमा के बीच बिजुरी थाने में राजा की दाल नहीं गली थी, लेकिन मंसूबों पर पानी थाना प्रभारी भालूमाड़ा ने फिर दिया जब शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात भालूमाडा प्रभारी ने बबलू जायसवाल मय करीम व एक अन्य के साथ चोरी का कबाड़ सहित गिरफ्तार किया। सूत्र बताते हैं कि मैनेजमेंट के दंभ भरने वाले राजा की भालूमाडा थाना प्रभारी के ईमानदारी के सामने एक न चली और मामला कायम ही हुआ।
यह रही कार्यवाही की रूपरेखा
भालुमाडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि एसपी अनूपपुर, एएसपी अनूपपुर व एसडीओपी कोतमा के थाना प्रभारी भालूमाडा के नेतृत्व मे जी एम तिराहा जमुना मे पिकप क्र. एम पी 18 जी ए 2103 को रोक कर चौक किया गया जिसमे कबाड़ भरा हुआ था तथा चालक व कन्डेक्टर सीट पर बैठे लोगो से नाम पूछा गया जो चालक ने अपना नाम मो. करीम पिता मद्दन अंसारी निवासी मोहारपारा मनेन्द्रगढ एव बगल मे बैठे लोगो द्वारा मंजा उर्फ रमेश पिता छत्रधारी कदम टोला भालूमाडा व मुकेश उर्फ बबलू जयसवाल पिता सरीमन जयसवाल मनेन्द्रगढ रोड कोतमा का होना बताया जिनसे पिकपक मे लोड कबाड के बारे मे बताये कि 5/6 खदान का कबाड़ चोरी करके बिक्री हेतु ले जाना बताये कबाड़ के संबंध दस्तावेज नही होना बताये तब आरोपीगण उपरोक्त के कब्जे से पिकप कीमती 5 लाख रूपये एवं लोड लोहे के कबाड़ करीब 7 किवंटल कीमती 80000/ रूपये कुल कीमती 580000/ रूपये जप्त कर अप क्र 311/24 धारा 303(2),317(5) बी एन एस कायम कर जांच की जा रही है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भालूमाडा राकेश उईके, सउनि प्रभाकर पटेल, स्वदेश चौहान,रविन्द्र मौर्य, संजय बर्मा कर्मजीत की विशेष भूमिका रही।
जांच में मुजरिम बन सकता है राजा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने तथा कथित पार्टनर बबलू के साथ मिलकर थाना प्रभारी रामनगर की मेहरबानियां से भालूमाड़ा के रास्ते बंद पड़ी खदान से चोरी हुए कलपुर्जे और लोहे को कोतमा स्थित गोदाम में लाकर खपाने की तैयारी थी इस पूरे प्लान का मास्टरमाइंड कबाड़ माफिया राजा था और चर्चा अनुसार राजा ने अपने परिवार के शख्स के नाम पर निकाले हुए वाहन पिकअप को माल लाने भेजा था जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। बताया जाता है कि वाहन के संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं तो वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है जांच में यदि वाहन राजा खान का पाया जाता है तो भालूमाडा पुलिस राजा को भी मामले में मुजरिम बनायेगी।
अनूपपुर में फैलाया साम्राज्य
बहुचर्चित कबाड़ माफिया राजा खान ने अनूपपुर में अपने साम्राज्य स्थापित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर अपने गुर्गे तैनात किए बाद इसके थाना प्रभारी से मैनेजमेंट कर बड़े पैमाने पर कोतमा और रामनगर के गोदाम से चोरी के माल खपाने की तैयारी की चर्चा निकलकर सामने आई थी, चर्चा के अनुसार थाना प्रभारी रामनगर ने अपने क्षेत्र की खदानों से खुली छूट राजा को दी थी, इसके अलावा बेस कीमती लोहे पीतल तांबे के कल पुर्जों की चोरी के लिए राजा ने शहडोल संभाग के चुनिंदा 55 से 60 नशाखोर चोरों को अनूपपुर की और कूच करने के आदेश दिए थे लेकिन अब दाल गलती नहीं दिख रही ऐसे में यदि समय रहते अनूपपुर के वरिष्ठ अधिकारी ठोस कदम नहीं उठाते तो वे दिन दूर नहीं जब शहडोल के भांति अनूपपुर में भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
0 Comments