Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवानिवृत बैंक कर्मी को दी गई भाव भीनी विदाई

 


शहडोल। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा चुहिरी में पदसथ कार्यालय सहायक कैशियर बृजेश कुमार दुबे 31 अगस्त 2024 को अपनी अर्धवार्षि की पूर्ण कर सेवा निवृत हुए बृजेश दुबे बैंक में रहकर बैंक हित में सराहनीय कार्य किये वसूली में बहुत मेहनत करते थे और आज इसी का परिणाम है कि चुहिरी शाखा जीरो  एनपीए है वे ग्राहकों से भी अपना अच्छा व्यवहार बनाए हुए थे बृजेश दुबे के रहते बैंक में किसी भी व्यक्ति का कोई कार्य नहीं रूकता था बैंक शाखा परिवार की ओर से उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम मे चुहिरी शाखा प्रबंधक अर्जुन सिंह शेखर सिंह रस्मोहिनी शाखा प्रबंधक निमिष मिश्रा अभिषेक सिंह राजपूत उनके पूर्व के साथी गण कमलेंद्र शर्मा, आनंद सिंह, श्री करौलिया, हरिवंश प्रसाद गौतम, संतोष दुबे, एस एन कुर्रे, विंधेश्वरी शर्मा, श्री गुप्ता, सत्यनारायण त्रिपाठी, स्वसहता समूह के ब्लॉक समन्वयक विनोद सिंह, प्राचार्य अरुण मिश्रा, राजेश परोहा, अभय परोहा, भाजपा नेता रामा अवतार शर्मा, योगेश मिश्रा, बी सी आशीष त्रिपाठी, उमाकांत मिश्रा, मृगेंद्र सिंह उनके सहयोगी लोकनाथ केवट मनीष साकेत एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments