Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल में पंचायत सचिव जागृति क्रांति सम्मेलन सम्पन्न

 


सचिवों को हक व अधिकारों से वंचित नहीं होने देंगे : दिनेश चंद्र 

शहडोल। मध्यप्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिवों को नियुक्ति दिनांक से सेवाकाल की गणना कराकर वेतन विसंगति दूर कर, शुद्ध गणना व पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन सहित मिशन 70 हजार वेतन सहित 4 मांगों का संकल्प पूरा नहीं हो जाता तब तक संगठन का एक-एक पदाधिकारी चैन नहीं लेगा। सरकार के दरवाजे से लेकर, उच्च न्यायालय और जरूरत पड़ी तो उच्चतम न्यायालय तक दस्तक देंगे। यह बात शनिवार को मध्यप्रदेश सचिव संघठन के प्रान्ताध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा नें कही। सचिव जागृति क्रांति संपर्क अभियान के शहडोल में आयोजित सम्मेलन के दौरान कही। इस अवसर पर संघठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बाल्मीक त्रिपाठी व जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक अपने जीवन की अमूल्य सेवाएँ और योगदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। पंचायत सचिवों का यह जागृति क्रांति सम्पर्क अभियान सफलता के सोपान तक पहुंच कर ही रहेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पंचायत सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सचिव जागृति सम्मेलन में प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश सेन, युवा उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह बुंदेला एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सचिव जागृति क्रांति अभियान के प्रभारी शिवेन्द्र मिश्रा एवं सह-प्रभारी देवेन्द्र बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि "पंचायत सचिवों के साथ अन्याय किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं होगा, संगठन एक जुट है और एकता के रूप में सरकार से हर हाल में सहानुभूति-पूर्वक चर्चाएँ कर सरकार की तत्कालिन घोषणाओं जिसमें मुख्य रूप से 6वें वेतनमान की गणना नियुक्ति दिनांक से करना एवं वेतनमान का शुद्ध निर्धारण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन, समयमान वेतनमान का लाभ शासकीय कर्मचारियों की भांति दिलाना, 25 वर्ष की सेवा पूर्ण हो चुकी है इस पर दो पदोन्नतियों एवं सेवानिवृत्ति पर 10 लाख रू. एक मुश्त सम्मान निधि एवं 100 प्रतिशत अनुकम्पा आश्रितों की अभियान चलाकर तत्काल नियुक्तियों किया जाना हमारा लक्ष्य है।


सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी नें कहा कि हमारा जिला तन, मन और धन के साथ मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा और संगठन के साथ था, है और रहेगा। हर सहयोग में हमारा जिला मध्यप्रदेश के 55 जिलों में अव्वल रहेगा। इस सम्मेलन में पूरी ऊर्जा के साथ बाल्मीक त्रिपाठी, अवनीश मिश्रा, राजेश त्रिपाठी, कमलेश मिश्रा, ददन सिंह, मंगलेश्वर मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा जिलाध्यक्ष रीवा, योगेश गर्ग, शशिकांत शुक्ला, राजेश तिवारी, मनोज मिश्रा, मनोज सिंह, रामफल कोल, निरंजन शर्मा, अंकित शर्मा, विवेक गुप्ता, तुलसीदास के अलावा अन्य सचिवों ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य किया साथ ही जिले भर के सचिवों नें इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिले के सचिवों द्वारा प्रदेश भर से आई क्रांति कार्यकारिणी का भव्य स्वागत किया गया और संकल्प लिया कि जब तक हमारा संकल्प मिशन 70 हजार + 4 मांगों का लक्ष्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक हमारे जिले का एक-एक पंचायत सचिव खून-पसीना एक कर देगा और संगठन के साथ हर लड़ाई में भाग लेगा। सम्मेलन का आभार मंगलेश्वर सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments