आए दिन सोशल मीडिया में वायरल होते हैं वीडियो, प्रदेश सरकार की साख पर बट्टा
शहडोल। परिवहन उड़न दस्ता प्रभारी मीनाक्षी गोखले कई वर्षों से शहडोल में चर्चा में रही है फिर चाहे मामला गैर अधिकृत व्यक्ति को रखकर भूसा गाड़ियों से वसूली हो या फिर ट्रांसपोर्टर से प्रतिमाह अवैध वसूली का मामला हो आए दिन सुर्खियों में रहने वाली मीनाक्षी गोखले पर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद भी कार्यवाही ना होना कई सवालों को जन्म दे रहा है, आपको बता दें कि पत्रकारों से बदसलूकी करने के मामले में आरक्षक ऋतु शुक्ला को परिवहन आयुक्त द्वारा निलंबित किया गया है, यह वही ऋतु शुक्ला है जो पूर्व में भी चेक पोस्ट में कई मामलों को लेकर चर्चा में रही हैं, मीनाक्षी गोखले हाल ही में चर्चा में तब आई थी जब गैर अधिकृत व्यक्ति को बुलाकर किसान की भूसा गाड़ियों से अवैध वसूली की जा रही थी जिस पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने आपत्ति जाहिर की थी ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिस पर गैर अधिकृत व्यक्ति जिसे कथित रूप से मीनाक्षी गोखले ने अपने गाड़ी का ड्राइवर बताया था पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ था। लेकिन मीनाक्षी गोखले और उनकी टीम फिर भी बाज नहीं आई आलम यह है कि आए दिन वाहन स्वामियों से वाहन चालकों से हाईवे पर बदसलूकी आम हो चुकी है।
महिला होना बनाया अस्त्र
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में या साफ समझ में आ रहा है कि कथित वसूलीबाजों ने महिला होना अपना अस्त्र बना रखा है यही कारण है कि यदि कोई नियम से ना टूटे तो महिला होने का अनावश्यक लाभ उठाकर 100 डायल् बुलाकर कार्यवाही करने झूठा मुकदमा करने सहित अन्य मामलों की धमकी उसे झेलनी पड़ती है, वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पत्रकार समझदार थे खुफिया कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करते रहे कथित वसूली बाज अधिकारियों द्वारा की जा रही बदसलूकी का जवाब नहीं दिया अन्यथा संभव था कि मामला और बिगड़ सकता था, हालांकि हम और हमारी टीम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती।
मोहन सरकार की साख पर बट्टा
कथित संभागीय परिवहन उड़न दस्ता एक लंबे समय से मोहन सरकार की साथ पर बट्टा लगाने का काम कर रहा है आए दिन सोशल मीडिया में वाहन स्वामियों से वाहन चालकों से वसूली बदसलूकी के वीडियो वायरल होते हैं साथ ही बताया यह भी जाता है या वायरल वीडियो की माने तो कथित रूप से कथित वसूलीबाज गैंग गैर अधिकृत चार से पांच व्यक्तियों को लेकर चलते हैं जो वसूली का काम करते हैं जिसका स्पष्ट खुलासा शहडोल में भूसा गाड़ी से वसूली के दौरान वायरल ऑडियो में हुआ था की बात करने वाला व्यक्ति गैर अधिकृत था जिसे बाद में कथित किराए पर ली गई गाड़ी का ड्राइवर बताया गया हालाकि ट्रेन में गोवा ट्रिप की रील से यह कहा जा रहा था यह ड्राइवर से कुछ ज्यादा ही है ।तो सवाल यह उठता है कि मीनाक्षी गोखले ने किस अधिकार के तहत कथित ड्राइवर को वसूली का अधिकार दिया। तो वही इन सब घटनाओं से प्रदेश भाजपा सरकार की साख पर बट्टा लग रहा है तो ट्रांसपोर्टर सोशल मीडिया में जमकर अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं और मीनाक्षी गोखले पर भी कार्यवाही की मांग की जा रही है।
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई अनूपपुर ने मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में जिला प्रशासन को परिवहन आयुक्त के नाम पर ज्ञापन सोपा था,साथ ही ज्ञापन मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदोरिया जी को भी सोपा गया था। जिस पर तत्काल आरक्षक ऋतु शुक्ला को निलंबित कर दिया गया तो वही मीनाक्षी गोखले पर कार्यवाही अभी शेष है। बताया जा रहा है की मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा मीनाक्षी गोखले पर भी कार्यवाही की मांग लगातार की जा रही है।
0 Comments