Ticker

6/recent/ticker-posts

खोला फर्जी खाता, आहरण की राशि और अब देता है गंदी-गंदी गाली.. कहता है जो करते बने कर लो



गरीब आदिवासी किसान की पीएम किसान सम्मान निधि और मनरेगा की मजदूरी पर की ओर संचालक ने लगाई सेंध 



 किसानों को समुचित न्याय और जीवको उपार्जन की व्यवस्था के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन करती है लेकिन कुछ बिचौलिए अपनी लालच की हवस से वशीभूत होकर गरीब आदिवासी किसानों के हक पर डाका मारते हैं ऐसा ही कुछ मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरहा में सामने आया है जहां फिनो बैंक कियोस्क संचालक कथित बंधु सत्यमान कोल और विद्यमान कोल पर गरीब किसान के 2 वर्ष की पीएम किसान सम्मन निधि और मनरेगा की मजदूरी डकार जाने के आरोप लगे हैं आलम यह है कि थाने से लेकर कलेक्टर कमिश्नरी फरियादी किसान फरियाद लगता फिर रहा है। 


शहडोल। प्रधानमंत्री की डिजिटल भारत योजना पर पलीता लगाते हुए कियोस्क संचालक मनमानी पर उतारू है आलम यह है कि इन्होंने फर्जीवाड़े  की सारी हदें तोड़ दी है ताजातरीन मामला शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरहा का है जहां कियोस्क संचालक दो भाई सत्यमान कोल  और विद्यमान कोल विभिन्न बैंकों की किओस्क आईडी लेकर बैंक का संचालन अमरहा में करते हैं, जिन पर वर्तमान में जालसाजी कर गरीब किसान को धोखे में रखकर उसका फर्जी अकाउंट खोल लेना और फर्जी अकाउंट से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नगद रुपए ऐंठ लेने का आरोप है, पीड़ित छोटेलाल कोल ने इस आशय की शिकायत सिंहपुर थाना प्रभारी सहित शहडोल कलेक्टर केदार सिंह व कमिश्नर श्रीमन शुक्ला से जनसुनवाई में की है चर्चा के अनुसार कथित कियोस्क संचालक बंधुओं का यह मामला कोई नया नहीं है पूर्व में भी जालसाजी धोखाधड़ी जैसे कई आरोपों से कथित सत्यमान और विद्यमान बंधु घिरे रहे हैं। 

जाने क्या है पूरा मामला 

शिकायत में बताया गया की छोटेलाल कोल यूआईडी नंबर-2564 6915 3585 पिता समुहा कोल निवासी ग्राम अमरहा का हूं। कियोस्क संचालक सत्यमान कोल पिता मनी कोल निवासी अमरहा के द्वारा एचडीएफसी बैंक का कियोस्क और फिनो पेमेंट बैंक एवं सीएससी एवं एमपी ऑनलाइन सेंटर जो अमरहा में संचालन करते हैं जब मैं इनके कियोस्क सेंटर में गया अपना अकाउंट चौक कराने तो उनके द्वारा मेरा आधार कार्ड लेकर मेरे से बार-बार फिंगर लगवा कर मेरा एक नया अकाउंट फिनो पेमेंट्स बैंक अकाउंट नंबर-20261541834 में ओपन कर लिया गया और उसे अकाउंट में अपना एक नया मोबाइल नंबर फीड करके उसी अकाउंट में डीबीटी भी कर लिया गया जिससे सभी शासकीय योजनाओं का पैसा डायरेक्ट इसी खाते में आ जाए और फिनो पेमेंट्स बैंक का अकाउंट ओपनिंग किट पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास स्वयं रख लिया और मेरे को बताया गया कि आपके एसबीआई बैंक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा अभी नहीं आया है। 2022 से आज दिनांक तक ना मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा और ना ही मनरेगा में जो कार्य मजदूरी का किया था उसका पैसा मुझे प्राप्त नहीं हुआ है। जब मैं इन लोगों के पास अपना पैसा मांगने गया तो इन्होंने मुझे वहां से भगा दिया गंदी-गंदी गालियां देने लगे और फिर जान से मारने की धमकी दिए।

दोनो भाइयों पर गंभीर आरोप

शिकायत में बताया गया है की इनके द्वारा सत्र 2022 से आज दिनांक तक इन्होंने मेरे फिनो पेमेंट्स बैंक अकाउंट से एटीएम कार्ड के द्वारा इन्होंने लगभग 20800/- रुपए की राशि हड़प लिया है जिसकी अकाउंट स्टेटमेंट कॉपी संलग्न है।दोनों भाई सत्यमान कोल सीएससी आईडी-641255610017 और विद्यमान कोल सीएससी आईडी-324175410015 यह दोनों अलग-अलग बैंक एवं कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालित करते हैं और मेरे जैसे अनेकों ग्रामीणों के साथ इस प्रकार का धोखाधड़ी करते हैं यह लोग इस प्रकार का धोखाधड़ी पहले भी अन्य ग्रामीणों के साथ कर चुके हैं, यह दोनों भाई अनपढ़ और ग्रामीण भोली-भाली जनता के साथ कई बार उनके खाते से राशि निकाल कर राशि नहीं देते हैं और बोल देते हैं कि अभी आपका पैसा खाते में नहीं आया है।सीएससी आधार कार्ड यूसीएल सेंटर में आधार अपडेट करने में शासन के निर्धारित शुल्क दर से भी ज्यादा ग्राहकों से लिया जाता है। सत्यमान कोल और विद्रद्यमान कोल के ऊपर उचित कार्यवाही करते हुए मेरे अकाउंट से जो राशि निकाले हैं उस राशि को वापस दिलाए जाने की कृपा करें, और उनके ऊपर उचित कार्यवाही करते हुए इनको दंडित करें ताकि अविष्य में इस प्रकार की धोखाधड़ी किसी अन्य ग्रामीणों के साथ ना करें।

ग्रामों में फैला जालसाजी का मकड़जाल

हमारे देश भारत में किसान की स्थिति क्या है यह किसी से छुपी नहीं है इसीलिए प्रदेश और केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है लेकिन कथित बिचौलिए  है जो सेवा सर्विस के नाम पर इस लाभ पर डाका मार रहे हैं जिन पर यदि समय रहते लगाम नहीं कसी  गई तो उनके मनोबल और बढ़ेंगे, बताया जाता है कि यदि कथित कियोस्क संचालक बधुओं  की कियोस्क की जांच की जाए तो कई और लंबी शिकायतें व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है, सूत्र बताते हैं कि अमरहा के आसपास करीब 10 ग्रामों में किस्योस्क संचालकों ने जालसाजी का मकडजाल फैलाया हुआ है। यही नहीं आवक- जावक पंजी का संधारण प्रतिदिन का ब्योरा जैसे नियमों का पालन भी कथित कियोस्क संचार को द्वारा नहीं किया जा रहा है।

न्याय के लिए भटक रहा किसान 

बीते दो वर्षों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मनरेगा की मजदूरी के लिए गरीब किसान आदिवासी छोटेलाल कोल ने विभिन्न संप्रदायों समाजसेवियों और अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया की आखिर उसे ऐसी क्या गलती हुई जो उसे इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है अब अधिकारी और जनप्रतिनिधि क्या करते क्योंकि गरीब किसान के हक का लाभ तो कोई और ही डकार रहा था आलम यह थे कि जैसे तैसे गरीब किसान छोटेलाल अपना जीवको उपार्जन कर रहा था लेकिन जब उसे इस बात की भनक लगी कि उसके नाम पर बड़े पैमाने पर राशि का आहरण क्यों कियोस्क संचालक द्वारा किया जा रहा है तो उसने इस आशा की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की सवाल कियोस्क संचालक के साथ-साथ संबंधित बैंक की कार्य प्रणाली पर भी उठता है कि आखिर समय-समय पर निगरानी और मॉनिटरिंग शाखा द्वारा क्यों नहीं की गई और इतनी बड़ी जालसाजी कैसे कारित की गई।

इनका कहना है

जानकारी आपके माध्यम से संज्ञान में आई है षिकायत के आधार पर जांच करा कर उचित कार्यवाही की जायेगी

रामायण प्रसाद

थाना प्रभारी, सिंहपुर


जानकारी आपके माध्यम से संज्ञान मंे आई है सीएससी आईडी और डिटेल आप मुझे भेजे शाखा स्तर पर उचित कार्यवाही की प्रक्रिया फॉलो की जायेगी एवं फरियादी तत्काल प्रभाव से साइबरसेल मे षिकायत दर्ज कराये ताकि साइबरसेल कथित कियोस्क संचालक की आईडी ब्लॉक कर सकें।

विनीत शुक्ला

क्षेत्रीय सेल्स प्रबंधक, फिनो पेमेन्ट बैंक शहडोल


Post a Comment

0 Comments