Ticker

6/recent/ticker-posts

डाक्टर दंपति के साथ भीषण मारपीट, महिला डॉक्टर के पेट में गंभीर चोट....अमित बजाज सहित 5 पर मुकदमा दर्ज


गंभीर धाराओं के तहत दोषियों पर दर्ज हो मुकदमा, पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की दरकार

 डॉ कुलदीप पटेल और सीए अमित बजाज सहित स्थानीय अन्य का जमीनी विवाद बीते 1 वर्ष से जमकर शहडोल जिला मुख्यालय में सुर्खियों में रहा, अस्पताल के लिए रास्ते, निकाले गए छज्जे को लेकर पूर्व में भी विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी थी, शनिवार को की दोपहर इस विवाद में इतना भीषण रूप ले लिया कि दो दंपति की बाहुबलियों द्वारा पिटाई की गई इसके बाद असहाय अवस्था में मूर्छित डॉक्टर नीलम पटेल घंटे निर्माणाधीन भवन में पड़ी रही तो मदद के लिए डॉक्टर कुलदीप पटेल गुहार लगाते रहे, हालांकि डॉक्टर दंपति दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज शहडोल में चल रहा है जहां बताया जाता है कि महिला डॉक्टर की सोनोग्राफी रिपोर्ट में पेट में गंभीर चोट की पुष्टि हुई है, गौरतलब है कि दोनों ही पक्ष समाज का प्रभुत्व वर्ग है, मामले में का अमित बजाज सहित पांच अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल में कोतवाली पुलिस लगी है।



शहडोल। नए बस स्टैंड के समीप विजय इलेक्ट्रॉनिक्स के पीछे डॉक्टर कुलदीप पटेल अपने अस्पताल अथवा निवास का निर्माण कर रहे हैं, जहां जमीन को लेकर स्थानीय सिंधी समाज और कुलदीप पटेल के बीच विवाद चल रहा है पूर्व में भी बड़े हुए छज्जे को लेकर स्थानीय लोगों ने लाम बंद होकर नगर पालिका से कार्यवाही की अपील की थी जिस पर नगर पालिका ने पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करते हुए छज्जे को ध्वस्त कराया था, यह कार्यवाही भी जिले में जमकर सुर्खियों में रही वहीं इस मामले में अमित बजाज एवं अन्य के पक्ष में स्थानीय रसुकदार का होना भी बताया जा रहा है अन्यथा यह शनिवार की घटना संभव नहीं होती की डॉक्टर दंपति के साथ मारपीट की घटना जैसे वारदात को अंजाम दिया जाता है। 



गंभीर धाराओं के तहत दर्ज हो मुकदमा 

डॉक्टर दंपति के साथ मारपीट के बाद का वीडियो जिसमें मूर्छित अवस्था में डॉक्टर नीलम पटेल जमीन पर पड़ी हुई है तो वही मदद के लिए फोन लगाते डॉक्टर कुलदीप  नजर आ रहे हैं, के बाद समाज के प्रभुत्व वर्ग डॉक्टर समुदाय एवं अन्य के द्वारा मांग की जा रही है कि जिस प्रकार से बेरहमी के साथ डॉक्टर दंपति की पिटाई की गई है उसे पर पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाना चाहिए, साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही भी की जानी चाहिए, हालांकि बताया जा रहा है कि दूसरा पक्ष भी मारपीट की बात कह रहा है लेकिन सवाल यह उठता है कि पति-पत्नी दो मिलकर लगभग दो से तीन दर्जन लोगों से कैसे द्वंद कर सकते हैं। खैर अब मामला रसूखदारों के रसूक पर निर्भर है क्योंकि  देखना यह होगा कि डाक्टर दंपति को न्याय मिल पाता है कि नहीं।

यह है पूरा मामला

डॉक्टर कुलदीप पटेल बताते है कि उनका जमीनी विवाद अमित बजाज नामक व्यक्ति के साथ पिछले दो वर्षों से चल रहा है। आज, वह और उनकी पत्नी अपने निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उसी समय, अचानक से 40 से 50 लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, एकत्रित होकर उन पर हमला कर दिया। हमलावरों में प्रमुख रूप से अमित बजाज, माया बजाज, विजय इलेक्ट्रानिक वाले, और अमित गुप्ता शामिल थे। डॉक्टर पटेल ने स्पष्ट किया कि हमलावरों ने हाथ में डंडे और रॉड लेकर उन पर हमला किया, जिससे उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं और वह मौके पर ही बेहोश हो गईं। हमले के तुरंत बाद, डॉक्टर पटेल ने पुलिस कंट्रोल रूम और सिटी कोतवाली को फोन किया। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। डॉक्टर पटेल की पत्नी को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर चोटों का उपचार शुरू किया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया है और उन्हें विशेष देखरेख में रखा गया है।

सुरक्षा की दरकार

बताया जाता है कि डॉक्टर कुलदीप पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ष्हम न्याय की मांग करते हैं और चाहते हैं कि इस तरह की घटनाएं न हों। हमें अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है और हम चाहते हैं कि प्रशासन इस पर ध्यान दे। इस हमले के बाद डॉक्टर पटेल का परिवार बेहद भयभीत है। उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। स्थानीय नागरिकों में भी इस तरह की हिंसक घटनाओं से डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं अमित बजाज सहित 5 पर मुकदमा दर्ज हुआ है शेष जांच जारी है, स्थानीय पुलिस ने कहा है कि वे घटना की गंभीरता को समझते हैं और जल्दी ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। 

इनका कहना है

डॉ. दंपत्ति से मारपीट के मामले में अमित बजाज व चार अन्य आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट के आरोप लगाएं है दूसरे पक्ष का भी मेडिकल परीक्षण हुआ है। जांच जारी है।

राघवेन्द्र तिवारी 

कोतवाली प्रभारी, शहडोल


Post a Comment

0 Comments