Ticker

6/recent/ticker-posts

बलराज की पीएम रिपोर्ट प्राप्त चोट की वजह से ब्रेन हेमरेज..!! आरोपी नहीं शॉर्टलिस्ट



भाजपा नेता अभिषेक गुप्ता पर लगे थे मारपीट के आरोप, भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा पुलिस करे छानबीन


 बिहार से आए ट्रक चालक की अनूपपुर जिले में मौत होती है, और पुलिस प्रशासन भरसक प्रयास करती है कि मामला दबाया जा सके स्थानीय नेता अन्य ट्रक चालक आरोप लगाते हैं कि भाजपा नेता अभिषेक गुप्ता सहयोगी टीटू ने मारपीट की, कई दिनों तक पीएम रिपोर्ट प्रतीक्षारत रहती है, पीएम रिपोर्ट में भी पुष्टि होती है कि सर पर चोट के निशान थे ब्रेन हेमरेज हुआ, कई आरोपों के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को शॉर्ट लिस्ट नहीं कर पाई, अब इसे पुलिस की लापरवाही का नाम दिया जाए या यह कहा जाए कि भाजपा नेता और पूंजीपति व्यापारी का रसूक गरीब के न्याय के आड़े आ रहा है।


शहडोल/अनूपपुर। यह सवाल अब कागज की नगरी से तेजी से चर्चा में निकल कर सामने आ रहा है कि क्या गरीब को न्याय सिर्फ शिवराज के राज में ही मिलता था मोहनराज में गरीबों के जान की कोई कीमत नहीं..!! खैर हम बात कर रहें हाई प्रोफाइल हत्या केस की जिसमें मृतक भले हाई प्रोफाइल ना रहा हो पर हत्या करने  वाले कागज नगरी के हाई प्रोफाइल भाजपा नेता स्थानी रसूखदार पूंजी पति व्यापारी बताए जा रहे हैं और 10 दिन बाद भी मृतक ट्रक चालक बलराज को न्याय नहीं मिल पा रहा है, शायद कारण यह होगा कि बलराज के लिए न्याय की गुहार लगाने वाला बिहार से कोई मध्य प्रदेश नहीं आया इसीलिए मध्य प्रदेश पुलिस ने सोचा कि जब कोई याचक ही नहीं तो न्याय की क्या आवश्यकता..?? अन्यथा चचाई पुलिस ने आज दिनांक तक कथित आरोपी अभिषेक टीटू और अन्य को शॉर्ट लिस्ट तो दूर गिरफ्तार भी कर लिया होता और मजाल है कि पुलिस के डंडे से उन्होंने अपना जुर्म कबूल ना किया होता।

क्या हुआ था बलराज के साथ

ट्रक चालक बलराज ट्रक लेकर बिहार के वैशाली जिले से अनूपपुर की सोडा फैक्ट्री आया था जहां पार्किंग को लेकर विवाद बताया गया जिसमें रईसजादों ने उसे इस कदर पिता की हेमरेज होने से उसकी मौत हो गई और स्थानीय प्रशासन प्रबंधन और डॉक्टर इस मौत को सामान्य उल्टी दस्त से मौत का रूप देते रहे खैर चौथे स्तंभ ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई और वह चीक पुकार करता रहा की मृत ट्रक चालक के साथ मारपीट हुई है  स्थानीय लोगों के साथ-साथ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है और प्रत्यक्षदर्शियों  ने उसके शरीर पर चोट के निशान देखे हैं बहरहाल मामला दबाने का प्रयास जारी रहा पुलिस ने मर्ग कायम किया जांच के लिए डायरी चचाई पुलिस के पास गई और मामला ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया गया, मीडिया ने फिर भी अपने सामाजिक सरोकार का धर्म निभाते हुए समाचार के माध्यम से न्याय की गुहार लगाना नहीं छोड़ा और अंततः पुलिस ने पुष्टि की की बलराज के शरीर पर चोट के निशान थे ब्रेन हेमरेज हुआ है, हार्ट अटैक से मौत नहीं है। लेकिन न्याय अभी भी प्रतीक्षारत ही है..!!

पूंजीपतियों का मैनेजमेंट 

घटना के पहले दिन से ही लगातार स्थानीय व्यापारी पूंजीपति कथित भूरा सेठ के मैनेजमेंट की चर्चा जिला मुख्यालय से लेकर संभागीय मुख्यालय तक आम रही कहीं लोग यह कहते रहे की भूरा सेठ ने वर्दी ही नहीं वर्दीधारी को खरीद लिया है तो कहीं नुक्कड़ों पर यह चर्चा रही की 10 लाख से ऊपर का मैनेजमेंट हुआ है जिसमें बड़े व्यापारी टीटू, अभिषेक सहित अन्य को बचाने की कोशिश की जा रही है, बहरहाल चर्चा यह भी रही कि पीएम रिपोर्ट बदलवाने की भी पूरी कोशिश की गई लेकिन मीडिया के दबाव की वजह से सफेद पोशाक के भगवानों ने सच लिखने में गुरेज नहीं किया, लेकिन सवाल अभी वही है कि क्या बलराज कि हत्यारे को सजा मिल पाएगी या मामला सिर्फ मार्ग तक ही सीमित रह जाएगा और वक्त के साथ ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया जाएगा। 

पुलिस करे छानबीन, कांग्रेस का काम आरोप: जिलाध्यक्ष 

वही इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी से उनके दूरभाष में संपर्क किया गया ट्रक चालक बलराज की मौत के संबंध में उनसे चर्चा की तो चर्चा में वह मामले से पूर्णता अनभिज्ञ ही प्रतीत हुए, जब उन्हें इस बात से अवगत कराया गया कि कांग्रेस नेता सौरभ सिंह मनु ने आरोप लगाया था कि भाजपा शासन काल में न्याय नहीं मिलता ट्रक चालक को भी न्याय नहीं मिलेगा तो उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि कांग्रेस का काम ही है आरोप लगाना, रही बात न्याय की तो पुलिस अपनी छानबीन करें। वही इस संबंध में भाजपा के साख पर लग रहे बट्टे को लेकर भी जिला अध्यक्ष की प्रतिक्रिया चाही गई तो किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम के शोरगुल की वजह से बात पूर्ण नहीं हो पाई। 



कौन दिलाएगा बलराज को न्याय

व्यक्ति जीवित होता तो स्वयं अपनी न्याय की गुहार लगाता अब बलराज तो काल की गर्त में समा चुका है उसकी आत्मा तो अनूपपुर पुलिस से न्याय की गुहार नहीं लगाएगी, तो फिर बलराज को न्याय आखिर दिलाएगा कौन 10 दिन बीत चुके हैं स्थानीय प्रशासन पुलिस और नेताओं ने चुप्पी साथ रखी है, ऐसे में अनूपपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि क्या किसी गरीब की जान की कोई कीमत नहीं सत्ता के मद में चूर नेता इसी तरह गरीबों को अपनी जूती के नीचे कुचलते रहेंगे, तो वही इस मामले में लोकप्रिय संवेदनशील माननीय मंत्री जी की चुप्पी भी कई सवालों को जन्म दे रही है, प्रतीत होता है वे भी निष्पक्ष जांच और कार्यवाही के निर्देश अनूपपुर पुलिस को इसलिए नहीं दे रहे हैं कि कहीं कथित आरोपी के जेल जाने से भाजपा का जनबल कम ना हो जाए।

इनका कहना है 

ट्रक चालक बलराज मौत मामले में अभी तक कोई विशेष अपडेट नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें चोट के निशान है मारपीट के आरोपी शॉर्ट लिस्ट नहीं किए गए हैं।

वीरेंद्र बरकडे 

थानाप्रभारी, चचाई, अनूपपुर पुलिस


Post a Comment

0 Comments