Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भरी हुंकार, बलराज को न्याय दिलाने लगाएंगे गुहार...



पुलिसिया कार्यशैली सवालों के घेरे में, जिला पंचायत स्तर पर भी कार्यवाही की उठेगी मांग 


अभिषेक से बड़ा मुख्य सरगना बताया जा रहा अरबपति लकड़ी कारोबारी  टीटू..!!


 कहते हैं सब कुछ बिकता है बस खरीददार चाहिए.. ऐसा ही कुछ हाल अनूपपुर पुलिस का प्रतीत हो रहा है गली नुक्कड़ों की चर्चा है की मृत बलराज के न्याय को भूरा सेठ ने करोड़ों की बोली लगा के खरीद लिया है,जिसमें संत्री से मंत्री तक सबके नाम शामिल बताए जा रहें है, हालांकि युवा कांग्रेस के बैनर तले स्थानीय समाजसेवियों ने पुलिस महानिरीक्षक को नामजद शिकायत सौंप कार्यवाही की मांग की है,लेकिन इसके विपरीत  अनूपपुर पुलिस की कार्यशैली पर जम कर सवाल खड़े हो रहें है, की पुलिस ने आखिर पीएम रिपोर्ट पर सवाल क्यों खड़ा किया आखिर क्या साबित करना चाहती है पुलिस। 






शहडोल। बिहार के वैशाली से ट्रक लेकर सोडा फैक्ट्री अनूपपुर पहुंचे ट्रक चालक के साथ स्थानीय रासुकदार रइसजादे मारपीट करते हैं, मारपीट से आई गंभीर चोट से ट्रक चालक कल की गर्त में समा जाता है, घटनास्थल के कैमरे निकलवाए जाते हैं, साक्षी मिटाए जाते हैं, मामला दबाने का प्रयास किया जाता है, डॉक्टर भी उल्टी दस्त ही बताते हैं, प्रत्यक्षदर्शी विरोध करते हैं की मारपीट और हत्या का मामला है, बुढार पुलिस मर्ग कायम करती है, जहां चढ़ाई पुलिस के हवाले की जाती है चढ़ाई पुलिस कहती है पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी, पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के कई दिन बाद पुलिस का बयान आता है कि मृतक के शरीर में और सर में गहरी चोट मिले हैं, पीएम रिपोर्ट पर सवाल डॉक्टर से पूछे गए हैं, हालांकि पीएम रिपोर्ट पर क्योरी का यह पहला मामला है आमतौर पर यह काम न्यायालय में होता है, इस बीच कथित मारपीट हत्या के आरोपी अभिषेक गुप्ता विधायक प्रतिनिध के चाचा द्वारा मामले को दबाने के लिए मैनेजमेंट के नाम पर नीचे से ऊपर तक सबको खरीदने और चुप कराने  की चर्चा निकलकर सामने आती है जिनमें विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों  के नाम भी बताए जाते हैं। 





आईजी को युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन


शिकायत में बताया गया कि 30 सितम्बर को रात्रि लगभग 11ः30 बजे बलराज सिंह पिता शिव सिंह निवासी जिला बैसाली बिहार जो की एक टैंकर ड्रायवर है, सोडा फैक्ट्री में टैंकर लेकर आया हुआ था, उसके साथ स्थानीय नगर परिषद अध्यक्ष बरगवां की गाड़ी में उनके रिस्तेदार रामू उर्फ अभिषेक गुप्ता व उसके साथ 5-6 अन्य लोगों ने मारपीट की ऐसा उनके साथी ड्रायवरों का और स्थानीय लोगों का कहना है, जिसके वीडियों सारे सोसल मीडिया में प्रसारित हुए हैं। और पोर्स्टमार्टम में डॉक्टरों के द्वारा गम्भीर चोट की पुष्टि भी की गई है। उसके बाद भी स्थानीय चचाई थाना इस मामले के प्रति उदासीन दिख रहा है, और जॉच में विलम्ब किया जा रहा है, ऐसे में दोषियों को जॉच प्रभावित करने का समय मिल जायेगा। अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जाँच एवं संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर अगर पूछताछ की जाए, तो निश्चित रूप से इस घटना का खुलासा हो जायेगा और दोषी व्यक्तियों को सजा मिल सकेगी, साथ ही पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा, साथ इस तरह की घटनाओं में भी अंकुश लगेगा।





तीन हफ्ते बीते, नहीं मिला न्याय 


आमतौर पर पुलिसिया कार्य प्रणाली के विपरीत इस बार इस मामले में अनूपपुर की चचाई पुलिस ने अपनी कार्यशैली और कार्यप्रणाली प्रदर्शित की ,जी हां डॉक्टर सहित पुलिस घटना दिनांक के बाद से यह रट लगती रही की मामला मारपीट का नहीं है सीसीटीवी में फुटेज क्लियर नहीं है, अगर पीएम में मारपीट की जानकारी आई तो दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी, फिर मामला दबाने का प्रयास किया गया और जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हो गई की सर में चोट की वजह से हेमरेज हुआ है तो पुलिस ने पीएम रिपोर्ट पर ही सवाल दाग दिया कि क्या यह चोट गिरने की वजह से लग सकती है जबकि प्रत्यक्षदर्शियों सहित कई आरोप रहे कि अभिषेक गुप्ता और कथित लिप्टिस की किंग टीटू सहित  अन्य ने पीट-पीट कर हत्या की है।





पुलिस अधीक्षक से करूंगा बात : जिलाध्यक्ष कांग्रेस


वही इस पूरे मामले में जहां भाजपा के अर्स से फर्श तक सड़क से दफ्तर तक के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है मानो उन्होंने अपनी खादी कथित भूरा सेठ के दरवाजे में गिरवी रख दी हो शांति बनाए हुए हैं वहीं मामले में जब हमारी बात अनूपपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पूर्व एसडीएम रमेश सिंह से हुई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए समस्त अखबारों की कटिंग और अन्य जानकारी प्रेषित करने की बात कही और साथ ही यह भी कहा कि वे संबंध में स्वयं पुलिस अधीक्षक से बात करेंगे, गरीब को हर कीमत पर न्याय मिलना चाहिए पूंजी पति को यह अधिकार नहीं कि वह हत्या को हादसा बताएं। साथ ही जिला पंचायत स्तर पर भी प्रतिवेदन बनाकर कार्यवाही हेतु एसपी को प्रेषित करने की बात कही गई।


इनका कहना है 


(इस संबंध में जानकारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा और पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोतिउर रहमान को उनके दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठा।)

 

Post a Comment

0 Comments