पीड़ित डॉक्टर दंपति ने एसपी से लगाई गुहार, कोतवाली पुलिस ने अमित बजाज सहित पांच पर दर्ज किया मुकदमा
नए बस स्टैंड के समीप जमीनी विवाद में डॉक्टर दंपति के घायल होने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ जहां एक और समाज में इस मामले की जमकर निंदा हो रही है वही दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज में इलाजरत डॉक्टर दंपति के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक शहडोल से न्याय की गुहार लगाई है, जिसमें बताया गया कि आधा सैकड़ा लोग न ग्राइंडर से गेट कट कर अन्दर घुसे थे और पिटाई की जबकि मामले में द्वितीय पक्ष अमित बजाज का कहना है कि गेट काटने की प्रक्रिया विजय इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक द्वारा की गई है। तो वही सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो से यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि अमित बजाज और उनके अन्य सहयोगी डॉक्टर दंपति पर जमकर भारी पड़े और बेहरमी से पिटाई की गई।
शहडोल। कौन सही कौन गलत यह हम पुष्टि नहीं कर सकते लेकिन यह बात स्पष्ट है कि शनिवार को जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था थाना कोर्ट कचहरी सब कुछ है संवेदनशील पुलिस कप्तान ईमानदार टी आई सहित पूरा महात्मा है फिर अमित बजाज और उनके सहयोगियों को आखिर यह कदम क्यों उठाना पड़ा कि उन्होंने बेरहमी से डॉक्टर दंपति की पिटाई कर दी, क्या यह उचित है अमित बजाज और उनके सहयोगियों द्वारा उठाए गए इस कदम की समझ में जमकर निंदा हो रही है वही 108 एम्बुलेंस सर्विस से घटनास्थल से मेडिकल कॉलेज ले जाएगा डॉक्टर दंपति का आईसीयू में इलाज जारी है, तो उनके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक शहडोल से शिकायत सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
तो शहडोल में गुंडा राज है क्या
मामला न्यायालय में विचाराधीन है फिर भी यदि यह मान लिया जाए कि कुलदीप पटेल गलत ढंग से निर्माण कर रहे हैं तो क्या भीड़ इकट्ठा कर समाज के प्रभुत्व वर्ग की बेरहमी से पिटाई सही है इसका फैसला पाठकों को करना है, लेकिन एक बात तो स्पष्ट है की यदि शहडोल पुलिस ने इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए तो अब गुंडा बदमाशों के हौसले और ज्यादा बुलंद होंगे जिस प्रकार मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया है उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि यदि कानून और प्रशासन का भय ना होता तो मारपीट पर उतारू कथित डॉक्टर दंपति की जान ले लेते।
पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में बताया गया कि घटना दिनांक की सुबह 11ः30 बजे डॉ० कुलदीप प्रताप पटेल बलपुरवा न्यू बस स्टेण्ड के पास अपने निर्माणाधीन मकान को देखने अपनी पत्नी डॉ० नीलम के साथ गये थे अन्दर जाने के बाद चौकीदार ने गेट बंद कर के ताला लगा दिया तभी पड़ोस के अमित बजाज, करन बजाज उसकी माँ माया बजाज, 30 से 40 लोगों को साथ लेकर गेट खोलने लगे तभी डॉ० नीलम ने अपने मोबाईल में फोन से सुबह 11ः37 को 100 डायल फोन किये फिर उसी नंबर से शहडोल कोतवाली टी०आई० राघवेन्द्र तिवारी उनको भी सूचना दिये। गेट न खोल पाने पर वे अमित बजाज अपने घर के बगल से विजय बुधवाना के यहां से ग्राईन्डर कटर मशीन लेकर आया एवं उसने वहां से बिजली कनेक्शन लेने के बाद कटर मशीन से गेट को काट कर गिरा दिया। और गेट खराब हो गया जिससे करीबन 25000/- का नुकशान हुआ फिर 30-40 लोग भवन की सीढ़ी से द्वितीय तल में जबरन घुसकर वहां बैठे डॉ० कुलदीप पटेल एवं उनकी पत्नी डॉ० नीलम पटेल के साथ लोगों ने भयंकर माँ-बहन की गाली-गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी। अमित बजाज, करन बजाज माया बजाज अभी बुधवानी तत्काल 15 से 20 लोग डॉ० कुलदीप पटेल को घेरकर उन्हे माँ-बहन की अश्लील गाली दिये और लात घूंसों से तथा निर्माणाधीन भवन में लगी लकड़ियों से उठाकर पीठ पैर आदि जगहों में बहुत मारा मारते मारते गिर गये अगल-बगल जो लोग 10-15 लोग घेरे हुये थे वो उकसाते हुये कह रहे थे कि कि इस इसको मार डालो पुलिस और प्रशासन हमारी है कुछ नहीं होगा अमित बजाज डॉ० साहब को कह रहा था कि मा तेरे को बोल चुका हूँ कि यह जनीन मकान हमें दे दे तो मानता नही आज तेरे को निपटा देते हैं और पुलिस एवं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर से कहकर पुरानी चोट को नई बनवा लूंगा।
महिला चिकित्सक हुई बेहोश
शिकायत में आगे बताया गया कि इस बीच डॉ० नीलम घटना को वीडियो अपने मोबाईल फोन से बना रही थी तभी सात से दस लोग उनकी तरफ झपटे और उनका मोबाईल छुड़ाने की कोशिश किये तभी 08-10 मर्दाे ने डॉ० नीलम को माँ-बहन की गन्दी गन्दी गाली दी और लात घूंसों और झांपड़ से मारने लगे चेहरे एवं पीठ पेट हाथ पैर में भंयकर रूप से मारते हुये गिरा दिये और मारते रहे मारते मारते बेहोश भी कर दिये। मैं तभी आवाज सुना तो द्वितीय तल में जाकर देख रहा हूँ लड़ाई हो रही थी बीच बचाव किया करने लगा तो लोग मेरे को पीटने मारने की धमकी देने लगे। मैने गंभीर स्थिति को देखकर से 108 को डायल किया समय 12ः04 मिनट में किया एम्बुलेंश 12ः15 पर आई और एम्बुलेंश के स्टाफ ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुये सीधा मेडिकल कॉलेज ले गये जहां आकस्मिक चिकित्सक कक्ष में ड्यूटी डॉक्टर ने देखा और दवाई किये और डॉ० नीलम को थोड़ा-थोड़ा होश आया फिर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये उन्हे आई०सी०यू० में भर्ती किया फिर मैने देखा कि डॉ० कुलदीप के पीठ में मारपीट का निशान था और उनके पेट में भयंकर दर्द हो रहा था। डॉ० नीलम के चेहरे में कई खरौंच थी और शरीर में नाखून के निशान थे। अभी भी दोनों मेडिकल कॉलेज में गंभीर अवस्था में भर्ती है। अभी तक कोई पुलिस वाले जांच लेने नहीं आये। फलतः सूचना दे रहा हूँ कि उचित कार्यवाही की जाये जान बचाने की कृपा करें।
इनका कहना है
हमें पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली पर भरोसाहै, हमने शिकायत दी है, शिकायत ही मेरा कथन है, मैं बहुत बात करने में सक्षम नहीं हूं हम पति पत्नी का इलाज चल रहा है, हमारा पूरा परिवार भय आक्रांत है।
डॉ. कुलदीप पटेल
फरियादी, प्रथम पक्ष
हमारा जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा है, वे चोरी छुपे निर्माण करते हैं, हम बातचीत करने गए थे उन्होंने मारपीट चालू कर दी, हम दो चार लोग ही थे बाकी लोग बीच बचाव करने आए थे, गेट विजय इलेक्ट्रॉनिक परिवार द्वारा काटा गया है, हमें भी चोट आई है हमने पुलिस कंप्लेंन की है।
अमित बजाज
कथित आरोपी, द्वितीय पक्ष
0 Comments