तो क्या मुख्य आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही चचाई पुलिस.. मीडिया के सवालों बचने फोन उठाना किया बंद
ट्रक चालक बलराज की मौत को लगभग तीन दिन बीत चुके हैं और चचाई पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, तो वहीं जहां कल तक पुलिस यह कह रही थी कि आज पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा वही आप पुलिस मीडिया के सवालों से बचती नजर आ रही है इससे एक बात तो स्पष्ट प्रतीत हो रही है कि ट्रक चालक को न्याय अब स्थानीय पुलिस नहीं दिला पाएगी। ऐसे में अब उम्मीद की किरण लोकप्रिय संवेदनशील युवा ईमानदार पुलिस कप्तान से लगाई जा रही है कि उनके हस्तक्षेप से ट्रक चालक मामले पर समुचित कार्यवाही हो सकेगी.. जो भी सच है वह खुलकर पारदर्शिता के साथ आम आदमी और मीडिया के सामने रखा जाए इस प्रकार थाना प्रभारी सवालों से ना बचे। तो वही वायरल वीडियो कई सवालों को जन्म दे रहा है हालांकि हमारी टीम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती।
शहडोल। नगर परिषद बरगवां अध्यक्ष लिखी गाड़ी से उतरे अभिषेक गुप्ता और अन्य लड़कों ने ट्रक चालक बलराज से की थी मारपीट.. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौरभ सिंह मनु आरोप लगा रहे हैं कि ट्रक चालक बलराज के साथ नगर परिषद बरगवां अध्यक्ष लिखी गाड़ी से उतरे नगर परिषद अध्यक्ष के पुत्र अभिषेक गुप्ता वह अन्य लोगों द्वारा ट्रक चालक बलराज से पार्किंग को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद घायल को बुढार अस्पताल लाया गया था जहां मामला दबाने का प्रयास सुबह से जारी था वही ट्रांसपोर्ट जिसके ट्रक को मृत तक चालक ड्राइव कर रहा था के द्वारा भी मामला दबाने का ही प्रयास किया जा रहा था तो वही स्पष्ट तौर पर यह भी बताया जा रहा है कि शव के पंचनामा के दौरान कांग्रेस नेता सौरभ सिंह मनु वहां मौजूद थे जहां मृत ट्रक चालक बलराज के सर पर गंभीर चोट के निशान थे। भाजपा के रसूख से जोड़ा जा रहा है कि भाजपा के रसूख की वजह से मामले में संतुष्टि पूर्ण कार्यवाही नहीं हो रही अपितु मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
तीन दिन बीते पुलिस के हाथ खाली
बड़े अफसोस की बात है कि ट्रक चालक बलराज की मौत को 3 दिन बीत चुके हैं और अब तक चचाई पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है अब ट्रक चालक बलराज का तो यहां कोई है भी नहीं और ना ही वह कोई बड़े और औधेवाले नेता का रिश्तेदार है कि उसके पीछे कोई सिफारिश करेगा ऐसे में न्याय मिलना तो दूर अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता ही मिली हो तो बड़ी बात है। सिंघम फिल्म का एक मशहूर डायलॉग था कि यदि पुलिस चाह ले तो मंदिर के बाहर से चप्पल भी चोरी ना हो ऐसे में बड़ी अचरज की बात है कि 3 दिन से चचाइ पुलिस मौत की एक गुत्थी को सुलझा ना पाई और तो और अब स्थिति थाना प्रभारी की यह है की खबर लिखे जाने तक लगभग आधा दर्जन बार थाना प्रभारी से दूरभाष में संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन थाना प्रभारी फोन उठाने से कतराते रहे। तो वहीं थाना प्रभारी की चुप्पी से यह कयास लगाई जा रही है कि रसूखदार नेता कम व्यापारी का दबाव और पांच अंको में मैनेजमेंट वाली चर्चा क्या वाकई सच तो नहीं यही कारण है की चचाई पुलिस मामले को ठंडा करने के प्रयास में जुटी है।
वायरल वीडियो में गंभीर आरोप
सोशल मीडिया वायरल वीडियो जिसमें बुढार के कांग्रेस नेता सौरभ सिंह मनु इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बयान दे रहे हैं कि ‘‘बलराज का ट्रक सोडा फैक्ट्री के समीप उनके घर के पास पार्किंग में खड़ा था जिसके बाद इन्होंने पत्थर फेंक कर गाड़ी में मारा गाड़ी का कांच टूटा पत्थर अंदर गया ड्राइवर अंदर सो रहा था ड्राइवर बाहर निकला ड्राइवर से उन युवकों की बहस हुई उनकी गाड़ी थी युवकों की जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष बरगवा लिखा हुआ था उसके साथ मारपीट हुई यह वहां के लोगों ने बताया जो मुझे रिकॉर्डिंग मिली, उसके बाद हम आए बुढार, जब तक बुढार आया हूं तब तक यहां कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई थी अभी पता चल रहा है कि जीरो में बुढार पुलिस ने कायमी कर ली है जब दबाव डालें तब कार्यवाही हुई कुछ ट्रक चालकों ने कहा कि मारपीट नहीं हुई ऐसे ही है... मारपीट है हंड्रेड परसेंट है मैं अंदर जाकर बॉडी भी देखा हूं मेरे सामने पंचनामा भी हुआ है मेरे उसमें हस्ताक्षर भी है, न्याय तो देखिए भैया भारतीय जनता पार्टी का शासन है बड़े-बड़े लोगों को विनेश फोगाट जैसे लोगों को न्याय नहीं मिल पाया गोल्ड मेडल वाले को तो जिसका कोई नहीं है बिहार वैशाली का रहने वाला है इसे क्या न मिलेगा, सुबह से ही मामला रफा दफा करने का प्रयास है सुबह गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक से मेरी बात हुई उसके मैनेजर ने मुझे फोन किया तो मैनेजर ने कहा सिर्फ लास सुपुर्द करा दीजिए जब मैंने कहा उसके साथ मारपीट हुई है डेड बॉडी कैसे सुपुर्दगी कर दे तो मैनेजर ने बोला आपको गलत जानकारी है आप डेड बॉडी सुपुर्दगी करा दीजिए....!!’’
अभिषेक गुप्ता का नाम आ रहा है..
वायरल वीडियो में सौरभ सिंह मनु बताते हैं कि ट्रांसपोर्ट वाले भी इनके साथ मिले हुए थे वह साफ दबाव बना रहे थे कि सिर्फ डेड बॉडी मिल जाए, मीडिया के आप जैसे साथी जब सुबह पहुंच गए काफी तादाद में मीडिया और स्थानीय के लोग जब पहुंचे हैं तब अस्पताल से बुढार थाने में सूचना दी गई बुढार थाने से पुलिस आई और पुलिस ने डेड बॉडी को अभिरक्षा में लिया उसके बाद डेड बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम में हम लोगों का नाम डाला गया..परिवार को सूचना हो गई है मृतक बलराज का लड़का वहां से निकल गया है आ रहा है.। तो वहीं इसके बाद पत्रकार द्वारा यह पूछे जाने पर की करने वाले में किसका नाम आ रहा है सौरभ सिंह मनु द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बरगवा के लड़के जिसका नाम अभिषेक है उसका नाम आ रहा पूरा नाम सायद अभिषेक गुप्ता है।
जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने साधी चुप्पी
मामले में अचरज की बात तो यह है कि तीन दिन से मामला काफी तूल पकड़ चुका है ऐसे में ट्रक चालक को न्याय दिलाने अब तक किसी नेता विधायक अथवा सांसद या सत्तासीन दल के पदाधिकारी ने मोर्चा खोलना तो दूर सामने आकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी नहीं रखी ऐसे में जनप्रतिनिधि और नेताओं की संवेदनशीलता पर भी सवाल उठ रहा है, तो वहीं कहीं ना कहीं यह घटना भारतीय जनता पार्टी के रसूक पर भी बट्टा का कार्य कर रही है जिससे पार्टी की छवि भी धूमिल होती प्रतीत हो रही है ऐसे में पार्टी प्रतिनिधियों को इस पर ठोस कदम उठाने चाहिए और मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए हालांकि अभी सब चुप्पी साधे बाहर से सिर्फ मौत के इस खेल को देखते नजर आ रहे हैं।
इनका कहना है
(इस संबंध में जानकारी के लिए थाना प्रभारी चचाई को शुक्रवार की शाम 4 बजे से 7 बजे तक कई फोन लगाए इस दौरान काल बैक का संदेश तो प्राप्त हुआ लेकिन अफसोस पीएम रिपोर्ट की तरह कॉल बैक भी नहीं आई)
देखिए इसमें जो कोई राजनीति करना चाह रहे हैं वो तो राजनीति चलती रहती हैं, मैं फिलहाल आउट ऑफ स्टेशन हूं मेरे घर के लोग वहा पर है वो हैंडल कर रहें हैं मैं इसमें आपको कोई अपडेट नहीं कर पाऊंगी।
(सवाल - अभिषेक आपके कौन हैं, जवाब - भतीजे हैं)
श्री मती गीता गुप्ता
अध्यक्ष नगर परिषद बरगवा
पार्ट 04 शेष





0 Comments