Ticker

6/recent/ticker-posts

चोर और रेत माफिया के लिए चारागाह बना सोहागपुर थानाक्षेत्र...!!

 


इथेनॉल फैक्ट्री के कल पुर्जे हो या हो या घर में लगे सामर्शियल पंप नहीं सुरक्षित, एफआईआर भी नहीं होती दर्ज


आखिर कौन है सोहागपुर का वह पुलिसकर्मी  खाकी की साख पर लगा रहा बट्टा


शहडोल जिले का सोहागपुर थाना क्षेत्र अपराध और अपराधियों के लिए मानो चारागाह बन चुका है जहां पुलिस की नाकामी की वजह से चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा चोरी के मामलों में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की जा रही अपितु मामला सिर्फ शिकायत लेकर ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया जा रहा है, बीते दिनों बाणगंगा कॉलोनी में दो घरों से रात के अंधेरे में समर्शियल पंप चोरी कर लिए गए पुलिस ने मामला सूचना लेकर रफा दफा कर दिया, हालांकि मामला तत्कालीन थाना प्रभारी आनंद झरिया के संज्ञान में लाया गया था कार्यवाही का आश्वाशन भी था लेकिन हुआ कुछ भी नहीं यहां तक की संदिग्धों से भी पूंछताछ नहीं की गई। इसके अलावा रेत और कबाड़ जैसे अवैध कारोबार के लिए भी सोहागपुर चारागाह बन चुका है।

रिजवान खान

शहडोल। अपराध और अपराधियों की गढ़ बन चुके सोहागपुर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था मानों बेपटरी हो चुकी है, रेत माफियाओं का तो सोहागपुर थाना क्षेत्र गढ़ बन चुका है, जहां लकी जैसे बड़े माफिया अवैध रूप से अपना यार्ड संचालित कर रहे हैं, जहां बड़े पैमाने पर ओवरलोड रेत लाकर उसे डंप कर बिना रॉयल्टी टीपी के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खपाया जाता है बताया जाता है कि इस पर स्थानीय पुलिसकर्मी खुफिया तंत्र की मेहरबानियां है इसी प्रकार अन्य भी रेत माफिया है जिन पर मेहरबानी का सिलसिला जारी है तो दूसरी ओर चोरी की वारदातों पर लगाम कसने भी सोहागपुर पुलिस असफल साबित हो रही है। फिर चाहे मामला घरों के कमर्शियल पंप की चोरी का हो, ठेकेदार की सेंटरिंग चोरी का हो, या फिर लगभग 500 करोड़ की लागत से बन रहे एथेनॉल फैक्ट्री में सेंध लगाने का लगभग सभी मामलों में सोहागपुर पुलिस नाकाम ही साबित हो रही है।


नहीं दर्ज की जाती प्राथमिकी

 

फरियादियों द्वारा बताया गया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने जब फरियादी थाना पहुंचते हैं तो उनकी एफआईआर नहीं दर्ज की जाती अभी तो उन्हें लिखित सूचना देने की बात कही जाती है, आग्रह करने पर डरा धमका कर फरियादी को वापस भेज दिया जाता है, और दी गई लिखित सूचना को भी जांच के नाम पर ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया जाता है चोरी के कुछ मामले ऐसे होते हैं जिनमें संदिग्ध अथवा संदेही से प्रथम दृष्टिया पूछताछ में उनका खुलासा हो सकता है लेकिन सोहागपुर पुलिस इसके लिए भी ठोस कदम नहीं उठाती।


एथेनॉल फैक्ट्री में सेंध

 

बताया जाता है कि लगभग 500 करोड़ की लागत से शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटासी में एथेनॉल फैक्ट्री एसएमपरिमल का निर्माण कार्य जारी है जिस एथेनॉल फैक्ट्री को शहडोल के विकास के सीधा जोड़कर देखा जा रहा है उसे विकास कार्य पर भी चोर उचक्के बट्टा लगाने का कार्य कर रहे हैं और पहरेदार इस पर लगाम नहीं लग पा रहे, बीते दिनों एसएम परिमल एथेनॉल फैक्ट्री के संचालक द्वारा लिखित शिकायत और दो वाहन सोहागपुर पुलिस के सुपुर्द किए गए थे एवं आए दिन हो रही चोरी की लिखित शिकायत सौंपी गई थी संभवत मामले में भी अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई ना ही ठोस कार्यवाही की गई।

 

विकाश पर लग सकता है बट्टा


जिस प्रकार से शासकीय ठेकेदारों के निर्माण अधीन कार्यों सेंटरिंग निर्माण संबंधी कलपुर्जे, तो प्राइवेट एथेनॉल फैक्ट्री में चोरी सेंध आदि का सिलसिला जारी है उसे सरकारी निर्माण कार्य प्रभावित तो होते ही हैं साथ ही यदि ऐसा ही रहा तो भविष्य में भी कोई बड़ा व्यापारी सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी बड़े प्रोजेक्ट को लॉन्च करने से पहले 100 बार सोचने को विवश होगा जिसके लिए पूर्णतः सुहागपुर पुलिस जिम्मेदार होगी, आम आदमी के लिए कमर्शियल पंप खरीदना बहुत मुश्किल होता है ऐसे में चोरी के बाद पुलिस का मामले को गंभीरता से ना लेना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहाहै, अब देखना यह होगा की ट्रेनिंग के बाद सुहागपुर प्रभारी भूपेंद्र पांडेय को पुनः सोहागपुर का प्रभार मिला है तो वह चोरी के मामलों में किस प्रकार से लगाम लगाते हैं।


अन्य मामलों को लेकर चर्चे में पुलिस


चोरी ही नहीं अपराधिक अन्य मामलों को लेकर भी सोहागपुर पुलिस चर्चे में रहती है, फिर चाहे लकी, चुम्मन, चेकलाल, जैसे रेत माफिया को संरक्षण देने का मामला हो या फिर मामला अवैध रूप से कॉल खनन से जुदा हो हर मामले में शहडोल जिले का सोहागपुर थाना क्षेत्र जिला मुख्यालय में सुर्खियों में रहता है, बताया जाता है कि कथित एक सोहागपुर पुलिसकर्मी द्वारा मूल दायित्व को तिलांजलि देकर अवैध  गतिविधियों को संरक्षण दे रहा है, जिसके एवज में अवैध रेत के प्रति बड़े वाहन से 20 तो छोटे वाहन से 10 और ट्रैक्टर से 5 हजार की वसूली की जा रही है। तो ऐसा ही कुछ रेट बुढार क्षेत्र से भी सुनने को मिल रहा है।


इनका कहना है


मै अभी हाल ही में ट्रेनिंग से लौटा हूं समर्षियल पंप चोरी का मामला मेरे संज्ञान में आया है जिस पर जांच जारी है जल्द ही कार्यवाही की जायेगी, पटासी में मोनू सिंह परिहार की फैक्ट्री में कबाड़ चोरी का मामला भी संज्ञान में आया था जिसको लेकर ठोस कदम उठाये जायेंगे।

भूपेन्द्रमणि पांडेय

थाना प्रभारी, सोहागपुर

Post a Comment

0 Comments