Ticker

6/recent/ticker-posts

देखे लाइव वीडियों कैसे लाइसेंसी की आड़ में हो रही शराब की पैकारी



शराब दुकान से शराब की बड़ी खेप पहंचती है ग्रामीण अंचलो में 


लाइव वीडियों के साथ पढ़े पूरी खबर कोबरा न्यूज पर 

 जी हां मामला एक बार फिर शहडोल जिले का जहां जयसिंहनगर  शराब ठेकेदार लाइसेंसी शराब दुकान की आड़ में गांव-गांव शराब खपाने को तैयार है सोशल मीडिया में जमकर वीडियो वायरल हो रहा है जो कहीं ना कहीं शहडोल आबकारी विभाग की कुंभकर्णी निद्रा का परिचायक साबित हो रहा है सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि लाइसेंसी शराब दुकान में बोलेरो वाहन लगाकर शराब लोड कर स्थानी क्षेत्र में खपाने की तैयारी जोरों पर है बताया जाता है की वीडियो बीते एक सप्ताह से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक इसकी खबर नहीं ली तो वही वायरल वीडियो कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।



शहडोल। शहडोल जिले में गली-गली शराब की बिक्री का समाचार हाल ही में हमारे द्वारा प्रकाशित किया गया था यही नहीं समाचार में बताया गया था कि शहडोल के आसपास के क्षेत्र से बड़े पैमाने में शराब की खेप शहडोल में खफाई जा रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा, बताया यह भी जाता है कि अवैध पैकार फिर चाहे बात मुख्यालय की हो जमुई की हो या कोटमा की मुख्यालय में अवैध पैकारी पर कथित दादा भाई की रहमत बरसती है और उनका संरक्षण मिला हुआ है, तो वही जिले के सीमाओं से लगे क्षेत्रों में अनूपपुर और उमरिया के ठेकेदार बड़ी मात्रा में शराब की खेप खपा रहे हैं तो शराब का पुराना तस्कर लक्ष्मी भी सक्रिय होकर शहडोल जिला मुख्यालय से महेंद्रगढ़, जनकपुर और बिलासपुर तक अपने शराब कारोबार का जाल फैलाया हुआ है लेकिन विभाग मानो अभी भी नींद में है। 



वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल


इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लाइसेंसी शराब दुकान जयसिंहनगर  पहले तो गलत ढंग से विद्यालय के समीप संचालित है से ढलती शाम के साथ बोलेरो वाहन में बड़े पैमाने पर शराब की खेप लोड की जा रही है, सोशल मीडिया की माने तो कथित ठेकेदार द्वारा लाइसेंसी शराब दुकान की आड़ में प्रतिदिन शराब का बड़ा जखीरा जयसिंह नगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के संरक्षण में भेजा जाता है जहां से किराना दुकान और घरों से शराब की बिक्री की जाती है जो की पूर्णतया नियम विरुद्ध है, वही इस मामले में 6 अंकों के मैनेजमेंट की चर्चा स्थानीय पुलिस से और 6 अंकों की मैनेजमेंट की चर्चा जिम्मेदार विभाग से निकलकर सामने आती है। 

आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल


गली गली छलकते जाम कुछ कम थे क्या जो अब सोशल मीडिया में वायरल वीडियो शहडोल आबकारी विभाग की पोल खोलने पर उतारू है बताया जाता है कि शहडोल आबकारी अधिकारी और उनके सहयोगियों के संरक्षण में कथित भोला नामक शराब कारोबारी द्वारा जयसिंहनगर से छोटी सीधी, जनकपुर और इधर ब्यौहारी थाने की सीमा तक एवं मानपुर की सीमा तक बड़े पैमाने पर प्रतिदिन शराब की खेप भेजी जाती है और विभाग सब कुछ जानकार भी अनजान बना हुआ है और कार्यवाहियों के नाम पर सिर्फ कोरमा पूर्ति हो रही है जबकि मात्र शाम 6 से 10:00 बजे यदि जयसिंहनगर बस स्टैंड में कोई खड़ा हो जाए तो उसे शराब की पैकारी साफ तौर पर दिख जाएगी।

गली गली छलकते है जाम 


शहडोल ग्रामीण अंचलों का हाल ऐसा हो चला है की किराने की दुकान में किराना ना मिले पर गोवा और मसाला का क्वार्टर आसानी से उपलब्ध हो जाता है, आलम यह है कि वेयरहाउस से लेकर सीमावर्ती जिलों के ठेकेदारों से मिलकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ झाला किया जा रहा है जिसके प्रमाण भी मौजूद है, यही नहीं सूत्रों की माने तो विभाग प्रतिमाह लाखों का वारा न्यारा कर रहा है इसके साथ ही पैकारी बाज पुराने शराब तस्करों को शहडोल जिले में संरक्षण दिया जा रहा है गौरतलब है की पूर्व में भी बुढार में रात 12 बजे के बाद दुकान से शराब बेचने का वीडियो वायरल हो चुका है। 

इनका कहना है 


जानकारी आपके माध्यम से संज्ञान में आई है, आपके माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर जांच कर कर कार्यवाही की जाएगी। 
सतीश कश्यप 
आबकारी अधिकारी, शहडोल

हमने अभी तक वायरल वीडियों नहीं देखा है आप वीडियों हमें भेजीए जांच करा कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
सतेन्द्र चतुर्वेदी
थाना प्रभारी, जयसिंहनगर

Post a Comment

0 Comments