जबलपुर से माफिया पहुंचे शहडोल, कोयला-कबाड़, अनूपपुर-उमरिया भी रेडार में
शहडोल। जबलपुर के कुछ चचा इन दोनों शहडोल में दम भर रहे हैं कि शहडोल संभाग में अवैध गतिविधियों का ठेका उन्होंने ले लिया है और अवैध कबाड़ कारोबार शहडोल में फिर बदस्तूर जारी होने की घुड़की भरी जा रही है बताया यह जा रहा है कि जिला बदर से लौटे माफिया अनीश के सर पर फिर ताज रख शहडोल संभाग की कमान उसे सौंप जाएगी और बड़े पैमाने पर अवैध कबाड़ की आड़ में चोरी का माल खपाया जाएगा... अतीक महमुदुल और भी कई ऐसे नाम जो बीते दिनों निकाल कर सामने आए थे जिन पर हम पूर्व में भी प्रकाश डाल चुके हैं ऐसे नाम फिर संभाग के विभिन्न जिलों में अपना वर्चस्व कायम करने का दम भर रहे हैं और दाव पर लग रही लोकप्रिय संवेदनशील प्रदेश के मुखिया की साख जिसके नाम को बर्बाद करने में पर भी कथित माफिया किस्म के लोग उतारू हैं। इतना ही नहीं शहडोल में कबाड़ माफिया द्वारा अपराधियों को संगठित कर अपराध को अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है ।
शहडोल में सेटिंग का दंभ
कुमार प्रतीक के स्थानांतरण होने के बाद जबलपुर और अन्य महानगरों से आया एक गिरोह शहडोल में यह दंभ भरता हुआ नजर आ रहा है कि उसने शहडोल जिले में अवैध कारोबार करने का महीने पर ठेका कर लिया है इस प्रकार की तमाम चर्चा है निकलकर सामने आ रही हैं हालांकि इन चर्चाओं की पुष्टि हम नहीं करते। दूसरी और यह भी खबर है कि संवेदनशील तेज सरकार ने पुलिस अधीक्षक अपराध पर अंकुश लगाने रणनीति तैयार कर रहे हैं जिस पर आगामी समय बड़ी कार्यवाही कि कयास लगाई जा रही है। जिला बदर माफिया जिस पर दर्जनोंअपराध हैं उसका वर्चस्व शहर में कायम होना इस बात का कहीं ना कहीं प्रमाण है कि धुआं निकल रहा है तो आग तो लगी है अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे माफिया को जिले में फिर अवैध काम को बढ़ाने हरी झंडी दिखाई गई या नहीं ।
0 Comments