Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक एवं कार्य वितरण कार्यक्रम सर्किट हाउस में हुआ संपन्न


शहडोल। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदोरिया एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा 2025 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिले की कमान पुनः श्रमजीवी पत्रकार गजेंद्र सिंह परिहार एवं संभागीय अध्यक्ष की कमान अनूपपुर के वरिष्ठ पत्रकार अजीत मिश्रा को सौंपी गई। मंगलवार की दोपहर जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक एवं नवीन वर्ष के परिचय पत्र वितरण का कार्यक्रम शहडोल रीवा रोड स्थित सर्किट हाउस में आयोजित हुआ, आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, संभागीय महासचिव कृष्णा तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश पांडे मौजूद रहे, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परिहार एवं स्वागत उद्बोधन महासचिव अनुराग त्रिपाठी द्वारा दिया गया, वरिष्ठ साथी मोहम्मद अली, दिनेश अग्रवाल एवं कृष्णा तिवारी द्वारा मौजूद कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को संगठन का महत्व समझाते हुए मुरैना में होने जा रहे दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन एवं निर्वाचन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुखिया सी एम मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तथा प्रांतअध्यक्ष शलभ भदोरिया के मुख्य अतिथि में मुरैना में कार्यक्रम संपन्न हो रहा है जिसमें सभी पत्रकार साथियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना है। कार्यक्रम हेतु पत्रकार साथियों के रेल टिकट बुकिंग अन्य साधन संबंधी आवश्यक चर्चाएं बैठक में की गई, इस दौरान शहडोल के पत्रकार साथी संजीव गुप्ता कक्रिस्टी अब्राहम ,जुबेर खान, सगीर अहमद सहित अन्य पत्रकारों ने मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता  ग्रहण की। बैठक में ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गई एवं नवनियुक्त पदाधिकारी का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। 


ब्लाक अध्यक्षों की गई नियुक्ति


बैठक में नवीन वर्ष के परिचय पत्र वितरण के दौरान ब्लॉक स्तर पर नए वर्ष हेतु कार्यकारिणी गठित की गई थी, बैठक में  जयसिंहनगर ब्लॉक अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी साथी राकेश गुप्ता, बुढार ब्लॉक की जिम्मेदारी साथी मिर्जा अफसर बेग, एवं नगर अध्यक्ष शहडोल की जिम्मेदारी साथी निशांत सिंह परिहार लकी को सौंपी गई, इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का माल्यार्पण का शुभकामनाएं प्रेषित की गई, साथ ही शहडोल जिला कार्यकारिणी को संशोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष का दायित्व साथी अनिल पांडे ब्यौहारी, साथी समीम खान धनपुरी, साथी राहुल मिश्रा शहडोल, साथी दीपेंद्र सिंह दीपक एवं साथी सिद्दीक अंसारी को सौंपा गया इसी प्रकार जिला सचिव पर साथी अशोक तिवारी, साथी विनीत त्रिपाठी, साथी जगदीश सेन गोहपारू, साथी विकास यादव ब्यौहारी, रिक्त संयुक्त सचिव पद का दायित्व आशीष त्रिपाठी जैतपुर एवं महेंद्र सिंह पवार धनपुरी एवं कृष्णा मिश्रा शहडोल को सौंपा गया। इसके साथ ही बुढार एवं गोहपारू ब्लाक महासचिव की नियुक्ति क्रमशः सुनील गौतम एवं यश कचेर की नियुक्ति की गई। वहीं आईटी सेल्स शहडोल संयोजक के रूप में पत्रकार जिशान खान  की नियुक्ति की गई। 


ये रहे मौजूद


सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में जिले संभाग एवं प्रदेश के पदाधिकारीगण, जिले के पदाधिकारी कार्यकर्ता लगभग आधा सैकड़ा से अधिक संख्या में मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से साथी मोहम्मद अली दिनेश अग्रवाल, कृष्णा तिवारी, अखिलेश पांडे, महिला पत्रकार सोनाली गुप्ता, अनुराग त्रिपाठी, सुमित सिंह चंदेल, सुनील द्विवेदी, राकेश अग्निहोत्री, मिर्जा अफसर, मों. सकील, सिद्धिक असारी, इस्लाम कादरी, समीम खान, रिजवान खान, संजीव गुप्ता, सगीर अहमद, यश कचेर, राकेश गुप्ता, विजय सिंह, महेंद्र सिंह पवार, कृष्णा मिश्रा, शिवम सिंह, राहुल मिश्रा, कोमल सिंह, दीपेंद्र सिंह, विश्वाश हलवाई, कविंद्र चतुर्वेदी, नीलेश जैन, सगीर अहमद, समीर खान सहित अन्य कई साथी मौजूद रहें।




Post a Comment

0 Comments