माफियाओं के हौसले बुलंद, खप रहा चोरी का माल, माफियाओं को संरक्षण देने वाला भी हो रहा मालामाल
शहडोल। जिला मुख्यालय के सोहागपुर थाना क्षेत्र से लगे बकेली और बलबाई से भारी मात्रा में रेत शहडोल में खपाई जा रही है सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसपास के तमाम क्षेत्रों में मानसून सत्र में खनन के बाद भी रेत की खेप पहुंचाई जा रही है, जैसा कि विदित है कि मानसून सत्र को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 1 जुलाई से रेत खनन पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया गया है ऐसे में माफियाओं द्वारा उमरिया जिले के सीमा में अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया है एवं स्थानीय जिम्मेदार सोहागपुर पुलिस की संरक्षण में वह रेत शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में तेजी से खपाई जा रही है बताया जाता है कि कथित जिम्मेदार ने प्रति गाड़ी प्रतिदिन 5 के आंकड़े में लिफाफा सेट किया हुआ है यही कारण है की बिना टीपी की अवैध रेत परिवहन करते हुए माफिया कोनी तिराहे और आकाशवाणी रोड से शहडोल में दाखिल होते हैं और शहडोल में विभिन्न स्थानों पर चोरी की रेत बेची जाती है इसके अलावा अवैध कोयला खनन जहां बीते दिनों एक दंपति कोयला खनन के दौरान काल की गर्त में समा गए थे वहां भी बड़े पैमाने पर तेरा ट्रैक्टर को तैनात कर कोयले की खेत निकल जा रही है। तो वही जिला मुख्यालय से लगे क्षेत्र में संचालित अवैध कार्य सट्टा जुआ कोयला रेत को लेकर बहुचर्चित पुराने सेटिंग बाज का नाम चर्चा में है बावजूद इसके यह काला खेल बदस्तूर जारी है बताया जाता है कि इस पर स्थानीय साहब की मेहरबानी है यही कारण है कि जोरों पर यह काम जारी है। खैर कथित साहेब के संकलन की सूची काफी लंबी है जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी गरम है जिसकी चर्चा जारी रहेगी।
भंडारण की टीपी, अवैध रेत
बताया जा रहा है कि उमरिया जिले में संचालित खदान की टीपी लेकर शहडोल जिले के माफिया घुनघुटी पुलिस के सरक्षण में अवैध खनन कारोबार को अंजाम दे रहे हैं, जहां पहले राउंड मझौली के भंडारण की टीपी काटी जाती है बाद उसके अवैध रूप से रेत का परिवहन बकेली व उसके आसपास के अवैध भंडारों से बड़े पैमाने पर हो रहा है और यह रेत बीते कई दिनों से जिला मुख्यालय में खफाई जा रही थी तो वही शहडोल में माफियाओं के तर्ज पर खुद को माफियाओं से प्रताड़ित बताने वालों ने भी इन्हीं के ढर्रे पर अवैध रेत का गोरख धंधा शुरू किया। तो अब मामला रसाकसी का है।
सैकड़ो डग्गी रेत का है भंडारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने नामचीन माफिया ने महेंद्र को आगे कर स्थानी पुलिस से साठगांठ कर बड़े पैमाने में अवैध रेत के खनन परिवहन भंडारण का खेल घुनघुटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बकेली ग्राम में प्रारंभ किया है जहां बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध खनन कराई गई रेत को ग्राम में अलग-अलग स्थान पर छोटे-छोटे कूतों में इकट्ठा किया जा रहा है, बाद इसके इसी रेत को शहडोल जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा है इसके लिए स्थानीय पुलिस से प्रति गाड़ी के दर से साठगांठ करना की गई बताई जाती है।
0 Comments