Ticker

6/recent/ticker-posts

मौत के खौफ के साए में पल रहा गांव..शुरू हुआ पलायन,आईजी को सौंपा ज्ञापन

 


क्या कर रही पुलिस.. क्यों है हाथ खाली, कार्यशैली पर उठ रहे सवाल 


मीडिया हब शहडोल 

 अपराध का गढ़ बन चुका घुनघुटी चौकी  क्षेत्र के थाना प्रभारी  और उनके स्टाफ की कार्यशैली पर अब सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं गौरतलब है की बकेली बिजोरी और आसपास के क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने में संरक्षण देने को लेकर घुनघुटी पुलिस लंबे समय से चर्चे में रही है तो वही कभी कार में तो कभी घर में  हत्या जैसे अपराध को अंजाम माननीय चौकी प्रभारी के क्षेत्र में दिया गया और एक माह बाद भी चौकी प्रभारी के हाथ खाली हैं ना तो हत्यारे गिरफ्तार हुए ना ही कोई ठोस कार्यवाही अथवा पतासाजी की गई। अभी आलम यह है कि भाई के साए में पल रहे ग्रामीण पुश्तैनी निवास छोड़कर किराए के मकान में पलायन कर रहे हैं जिसकी वजह कहीं ना कहीं उमरिया पुलिस की निष्क्रियता बताई जा रही है वही इस मामले को लेकर सैकड़ो समाजसेवियों ने एकजुट होकर आईजी शहडोल को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की दरकार की है। 






शहडोल /उमरिया : स्थानी जनों की मानव अमिलिहा हत्याकांड के बाद चौकी घुनघुटी पुलिस सहित उमरिया पुलिस से विश्वास उठ चुका है यही कारण है कि सैकड़ो की संख्या में लोगों ने एकजुट होकर बुधवार की दोपहर पुलिस महानिरीक्षक शहडोल अनुराग शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए ठोस कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि निवेदन है कि संभागीय मुख्यालय शहडोल से मात्र 7 किलोमीटर स्थित ग्राम अमिलिहा थाना पाली में शिवदयाल शुक्ला की नृशंस हत्या उपरांत थाना पाली में उक्त घटना के पश्चात लगभग एक माह का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस थाना पाली हत्यारों का पता लगाने में नाकामयाब रही है। उपरोक्त हत्या कांड़ से मृतक के परिवारजनों व समस्त ग्रामीणजनों अत्यंत भयभीत है, मृतक के बेटे बहु कथित घटना स्थल वाले घर को डर के कारण छोड़कर शहडोल में किराये के मकान में रहने लगे है।

अपराधियों पर हो दंडात्मक कार्यवाही

ज्ञापन में बताया गया कि पाली थाना की उपरोक्त हत्या कांड जांच में निष्क्रियता के कारण गांव के सभीजन अत्यंत भयभीत व आक्रोषित है तथा स्वतः को असुरक्षित महसूस कर रहे है। प्रार्थीगणों को पूर्ण अंदेशा हो चुका है कि उक्त हत्याकांड की निष्पक्ष जांच अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये उच्च स्तरीय जांच कराने की महान कृपा करें ताकि आवेदकगणों को उचित न्याय एवं अपराधी के ऊपर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये सुरक्षा प्राप्त हो सके। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

अतः निवेदन पत्र प्रेषित कर करबद्ध आग्रह है कि उक्त हत्याकांड़ की अतिशीघ्र सक्षम व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी से कराकर दोषीजनों को गिरफ्तार करने की महान कृपा की जाये।



Post a Comment

0 Comments