Ticker

6/recent/ticker-posts

तो अवैध डंप से रेत परिवहन करा रहे सहकार के गुंडे.. मुख्यालय में कई जगह अवैध डंप को कंपनी का संरक्षण ??



ठेका कंपनी के भंडारण का हो भौतिक सत्यापन, शहर में घूम रहे कथित गुंडों पर कसी जाए लगाम 

शहडोल : प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत ठेका कंपनी सरकार ग्लोबल ने ठेका सरेंडर कर दिया है लेकिन अभी भी कुछ गाड़ियां बगैर नंबर प्लेट के हथियार बंद लोगों के साथ शहडोल जिला मुख्यालय के सोहागपुर और हाईवे के आसपास घूम रही है जिन्हें रेत ठेका कंपनी सहकार ग्लोबल का फ्लाइंग स्क्वायड बताया जाता है हालांकि फ्लाइंग स्क्वॉड की ड्यूटी नाकों पर होती है या गाड़ी रुकवाने का अधिकार भी नाकों पर ही है लेकिन इसके विपरीत  सूत्र बताते हैं कि कथित घूम रही गाड़ियों का उद्देश्य शहडोल जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय रेतमाफियाओं के माध्यम से डंप कराए गए रेत को खपाने का है इस रेत खपाने के एवज में सहकार के खास बताए जाने वाले बहुचर्चित कर्मचारी का एक हिस्सा बंधा हुआ है पैसे के फेर में अपनी ही कंपनी को सेंध लगाते हुए कथित कर्मी रेत की खेप पार करा रहें हैं।

कई स्थानों में कराया गया डंप

सूत्र बताते हैं कि कथित कंपनी के मैनेजर ने अपनी ही कंपनी और भंडारण को सेंध लगाते हुए स्थानीय रेत माफिया से मिलकर रिजॉर्ट, पेट्रोल पंप के पीछे एवं विचारपुर एवं अन्य स्थानों पर भारी तादाद में रेत का भंडारण कराया है साथ ही कथित रेत माफिया को यह भी अभयदान दिया है कि यदि कहीं तुम्हारी गाड़ी पकड़ी जाती है तो तुम्हें सिर्फ कंपनी का नाम बताना है हम कथित अधिकारी को बता देंगे कि यह कंपनी की गाड़ी है इस पर कार्यवाही ना की जाए। 

मुख्यालय में अवैध डंप 

बीते वर्ष की भांति इस वर्ष शहडोल जिला मुख्यालय में रेत का भंडारण नहीं किया गया, जिसकी वजह से शहडोल में रेत की किल्लत है तो ट्रांसपोर्टर भरी बरसात में जैतपुर तक का सफर करने को तैयार नहीं होते ऐसे में औने पौने दाम पर कथित कंपनी के कर्ताधर्ता ही माफियाओं के माध्यम से रेत की तस्करी शहडोल जिला मुख्यालय में कर रहे हैं बताया यह भी जाता है कि पूर्व में भी कथित कर्मियों पर आरोप लग चुके हैं बावजूद इसके जिला मुख्यालय में माफियाओं को संरक्षण देने में सहकार के कथित गुंडे कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं ।

माफिया के इशारे में सहकार के गुंडे 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कथित माफिया को उपकृत करने सहकार के गुंडे मिट्टी और  ईंट मुरूम  में चलने वाली गाड़ियों को भी आए दिन परेशान करते हैं ताकि किसी भी प्रकार से कथित माफिया का अवैध कारोबार प्रभावित न हो, जन चर्चा तो यह भी है कि कथित रेत माफिया को उपकृत करने सहकार के गुंडे जैतपुर  व आसपास के भंडारण से रेत ला रही गाड़ियों को भी घंटों तक खड़ा कर  रखते हैं। इसके अलावा सवाल यह उठता है कि नेशनल हाईवे राजाबाग तिराहे सहित आसपास के क्षेत्र में कंपनी का कारिंदे जिन्हें आम जनता  हथियारबंद बताती है बिना नंबर के वाहन में तैनात गुंडो को आखिर स्थानीय प्रशासन ने क्यों संरक्षण दे रखा है।

Post a Comment

0 Comments