Ticker

6/recent/ticker-posts

फिर सुर्खियों में रेत खदान नरवार, शुरू हुआ रेत का अवैध कारोबार

 



चुम्मन, मोनू, गुड्डू, सोनू, छैकलाल सहित लगभग एक दर्जन रेत  माफिया हुए  सक्रिय 


शहडोल : शहडोल में माफियाओं के हौसले फिर एक बार बुलंद हो चुके हैं जी हां सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवार की अवैध रेत खदान बीते कुछ दिनों से रुकी रफ्तार के साथ संचालित हो रही है बताया जा रहा है कि चौक चौराहे पर रेकी लगाकर बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर से रेत को पहले डंप कराया जाता है बाद उसके डंप कराई गई रेत को आसपास के क्षेत्र में मानसून को मद्देनजर रखते हुए बड़ी क़ीमत पर खपाया जाता है इनमें कुछ प्रमुख नाम जिनका उल्लेख लंबे समय से सोहागपुर में अवैध खनन के लिए किया जाता है वह नाम एक बार फिर सक्रिय हुए हैं अब इन नाम का कर्ताधर्ता कौन है यह आपसे छिपा नहीं है लेकिन यह बात तो स्पष्ट है कि नरवार में हो रहे अवैध रेत खनन को खनिज विभाग तो ठीक सोहागपुर पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है सूत्रों और आंकड़ों की माने तो एक विशेष डायरी में ट्रैक्टर और डग्गी की गिनती दर्ज है और आगे कुछ दिनांक लिखे हुए हैं कुछ दिनांक जो बीत गए और कुछ दिनांक जो आने वाले हैं बाकी आप समझदार हैं की रेत का अवैध कारोबार सोहागपुर क्षेत्र में किसके संरक्षण में और कैसे गुलजार है। जानकारों की माने तो लगभग आधा सैकड़ा ट्रैक्टर और दूरदर्शन डिग्गी प्रतिदिन नरवार की अवैध खदान से संचालित होते हैं, जिसका लेखा जोखा एक विशेष साहब के पास है।

Post a Comment

0 Comments