शहडोल : खैरी और खैरबना से प्रतिदिन 30 से 40 हजार अवैध खनन से जुगाड़ जमाने वाले कथित मोनू और मोनू की जोड़ी का जुगाड़ जो समाचार के बाद फेल हुआ था उसे जमाने बीते 5 दिनों से कथित जोड़ी अरुण महाराज के साथ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के इर्द-गिर्द घूम रही थी कि शायद ग्राम स्तर पर विरोध ठंडा हो और उन्हें पुनः बड़े पैमाने पर रेत के अवैध उत्खनन की अनुमति मिल जाए लेकिन ऐसा संभव होता इसके पहले ही पुलिस कप्तान शहडोल ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कई थाना के थाना प्रभारी बदल दिए जिनमें प्रमुख रूप से गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह को शहडोल यातायात थाना सौंपा गया तो वही सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को गोहपारू थाने की कमान मिली। मामले को लेकर बताया यह भी जा रहा था कि बीते कई दिनों से गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े पैमाने पर अवैध खनन की खबर लगातार सामने आ रही थी तो वही समाचार प्रकाशन के बाद वरिष्ठ अधिकारों ने संज्ञान लेकर या प्रशासनिक फेरबदल की है। तो अब सवाल यह भी उठना है कि कथित वसूली बाज मोनू और मोनू की जोड़ी को संरक्षण कौन देगा और क्या फिर खैरी और खैरबना से बड़े पैमाने पर अवैध रेत का उत्खनन प्रारंभ होगा। बहरहाल कयास और जनचर्चा यह भी है की चम्बल की तर्ज पर चंबल के शर्मा जी जुगाड़ जमा लेंगे और एक बार फिर ख़ाखी फिर दागदार होगी और वरिष्ठों का सम्मान दाव पर लगेगा।
0 Comments