इधर चर्चे में जमुई और अमलाई, कौन छान रहा मलाई
गजेन्द्र परिहार
शहडोल। हफ्तों से स्थानीय जिम्मेदारों की सेटिंग से जुआ फड़ क्षेत्र में गुलजार हो रहे हैं और जिम्मेदार अपनी जेब गर्म करने में मशगूल हैं, अमलाई और चचाई की सीमा में चचाई पुलिस के संरक्षण से वस्मी, नूर, पप्पू और मंडल मिलकर बड़े जुआ फड़ का संचालन जगह बदलकर कर रहे हैं जहां प्रतिदिन लाखों की नाल वसूली की जा रही है और इसकी जानकारी होते हुए भी जिम्मेदार चुप है बताया जाता था कि साहब को जुआ रास नहीं आता लेकिन चचाई में आकर ना जाने क्यों जुए से साहब का मोह भंग नहीं हो रहा है तो चचाई की इस भर्राशाही में मामा और हरी का जुआ फड़ भी एक दर्जन जुआरियों को लेकर गुलजार होता रहता है बहुचर्चित जुआरी मामा समय-समय पर एक दर्जन जुआरी को लेकर 52 परी का खेल सजाने में माहिर है छंगा और मोती भी अलग से फड़ जुआरियों की शिरकत करा रहे हैं।
खैरहा में आरडी और तबरेज
शहडोल पुलिस कप्तान के सख्त आदेश की जुआ कतई बर्दाश्त नहीं के बावजूद भी खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ फड़ का संचालन हो रहा है बताया जाता है कि मोटी रकम खर्च कर खैरहा में तबरेज और आरडी प्रतिदिन जुए का फड़ बैठा रहे हैं जिसकी जानकारी स्थानीय जिम्मेदार को है लेकिन सब कुछ जानकार भी अनजान बनने के लिए साहब ने क्या लिया है यह हम नहीं जानते बहरहाल जनचर्चा है की मोटी रकम की एवज में जुए की परमिशन खैरहा थाना क्षेत्र में दी गई है। तो वही शहडोल के ही जमुई क्षेत्र भी सुर्खियों में बना हुआ है जहां बावन परी का खेल फिर चर्चे में है।


0 Comments