Ticker

6/recent/ticker-posts

हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम के साथ शहडोल में मनाई गई दिवाली



शहडोल : हमारे आपके शांतिपूर्ण शहडोल में हर्ष उल्लास के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व मनाया गया, दीपावली के इस पर में शहडोल में अनुपम सुंदरता और सजावट देखने को मिली दुकानों घरों आदि को बखूबी सजाया गया शहडोल की मनमोहक सुंदरता देखते ही बनी। इसके साथ ही गलियों में स्वदेशी देव की पंक्तियों ने आम आदमी का दिल जीत लिया। वीडियो गेम के जमाने में छोटे-छोटे बच्चों ने फुलझड़ी अनारदाना और चकरी का खूब आनंद लिया। 

Post a Comment

0 Comments