Ticker

6/recent/ticker-posts

लौह पुरुष जयंती पर कल धूमधाम से निकाली जायेगी रैली




सरदार पटेल स्मारक संस्थान शहडोल द्वारा सभा का आयोजन


शहडोल। लौह पुरुष जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहडोल जिला मुख्यालय में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरदार पटेल स्मारक संस्थान शहडोल के संरक्षक शिवकुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की भारत रत्न लौह पुरुष किसानों के मसीहा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गरिमामय तरीके से शहडोल में किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती विद्यावति पटेल पूर्व विधायक गुढ़ जिला रीवा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनुजा पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत उमरिया द्वारा किया जाना है वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ जीडी सिंह डॉ वी पी पटेल डॉ एम पी सिंह डॉ विपिन पटेल श्रीमति पल्विका पटेल, शिवकुमार पटेल पूर्व जनपद सदस्य अनूपपुर, विश्वेश पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, पी के लग, अनुराग पटेल, रामभजन पटेल एवं आर एस पटेल सम्मिलित होंगे जानकारी देते हुए श्री पटेल द्वारा बताया गया कि वाहन रैली छोटेलाल पटेल छात्रावास शहडोल से रवाना होकर बाणगंगा मेला मैदान चौराहा होते हुए जय स्तंभ अंबेडकर चौराहा गांधी चौराहा बुढार चौराहा नया बस स्टैंड से होते हुए कोतमा तिराहा जहां पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा स्थापित है प्रतिमा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के उपरांत रैली कार्यक्रम स्थल छोटेलाल पटेल छात्रावास पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी इस विशाल आयोजन में सर्वधर्म समाज से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील श्री पटेल द्वारा की गई है। वही आयोजक कमेटी में विशेष रूप से आर के पटेल अध्यक्ष, एमपी पटेल सचिव, डॉ सिद्धार्थ सिंह निशांत पटेल, दीपक सिंह प्रदीप पटेल एवं अजय पटेल द्वारा आयोजन व्यवस्था की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments