सड़क निर्माण की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने किया जैतपुर गोहपारू मुख्य मार्ग अवरुद्ध; मूलभूत सुविधाओं के अभाव में फूटा गुस्सा.....
शहडोल/रसमोहनी। लंबे समय से जर्जर और बदहाल सड़कों की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के ग्रामीणों का सब्र अब टूट चुका है। अपनी मूलभूत मांगों को लेकर कई बार प्रशासन और संबंधित विभागों को ज्ञापन देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर को लिखित सूचना दी है, जिसमें उन्होंने सगराटोला से रसमोहनी कोलान टोला तक जोड़ने वाली मुख्य सड़क की तत्काल मरम्मत और निर्माण की मांग की है।
आंदोलन के मुख्य कारण और मांगें
जर्जर मुख्य सड़क: सागराटोला से रसमोहनी कोलान टोला तक की मुख्य सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
पानी की समस्या: रसमोहनी बस्ती मुख्य मार्ग पर पानी का बहाव बना रहता है, जिससे सड़क दलदल में बदल जाती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, आंदोलनकारी ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें उनकी समस्याओं को दूर करने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया और सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन जारी रहेगा,
पिछली बार भी विभाग के अधिकारीयो ने दिया 15 दिन का समय!
स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों को 15 दिन के भीतर उनकी मांगों पर कार्रवाई करने और सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था । प्रशासनिक हस्तक्षेप और लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अस्थायी रूप से आंदोलन समाप्त कर दिया था लेकिन उन्होंने कहा है कि यदि 15 दिन के भीतर कार्य शुरू नहीं होता है तो उनका आंदोलन और तेज होगा, ग्रामीणों का यह प्रदर्शन एक बार फिर यह दर्शाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे की कमी और सरकारी उदासीनता किस कदर लोगों को परेशान कर रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन अपने आश्वासन पर कितना खरा उतरता है।




0 Comments