शहडोल : शहडोल जिला मुख्यालय के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों रेतीली मिट्टी से रेत छानने के लिए फिल्टर प्लांट का संचालन किया जा रहा है हालांकि नियमों की माने तो यह पूर्णतया अवैध है लेकिन जब खाकी मेहरबान तो माफिया पहलवान की तर्ज पर काम हो रहा हो तो सब जायज है शहडोल जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज के समीप टिकुरी टोला में स्थानीय रेत माफियाओं द्वारा फिल्टर प्लांट लगाकर बड़े पैमाने पर रेतीली मिट्टी को छानने का कार्य किया जा रहा है और फिर यही रेट बिना टीपी बिना वैध पुख्ता दस्तावेज अवैध रूप से शहडोल मुख्यालय में खफाई जा रही है बताया जाता है कि कथित जिम्मेदारों द्वारा इस संरक्षण के आवाज में मोटी रकम ली जा रही है और यह अनुमति दी गई है बहरहाल सूत्रों की माने तो प्रतिदिन लगभग 15 से 18 तक की रेत छान कर कथित फिल्टर प्लांट में तैयार की जा रही है और प्रति गाड़ी की दर पर यह रेत शहडोल जिला मुख्यालय सोहागपुर व आसपास खबर जाती है इस खेल के मास्टरमाइंड कोई नई नहीं है पूर्व में भी सोहागपुर पुलिस ने इन पर मामला दर्ज किया था लेकिन जिस पुलिस का भय था आज उन्हें के संरक्षण में यह कारोबार गुलजार होना बताया जा रहा है।


0 Comments