पुलिस और खनिज विभाग साबित हो रहा नाकाम..बिना टीपी सड़कों पर दौड़ रही डग्गी
मिर्जा अफसार बेग
शहडोल : शहडोल और उमरिया जिले से रेट हाईवे में लाकर नियम विरुद्ध तरीके से शहडोल जिला मुख्यालय के कई स्थानों पर भंडारण कर कर उसे बिना टीपी शहडोल नगर के प्रमुख स्थानों पर सप्लाई करना अब आम हो चुका है, बड़े पैमाने पर भंडारित की गई रेत शहडोल के कोतवाली और सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खपाई जाती है और इसमें बात यह है कि यह मिनी ट्रक और डग्गी बे हिचक बिना रोक-टोक के शहडोल की गलियों में दौड़ते हैं ऐसा नहीं है कि यातायात सोहागपुर पुलिस की नजर इन पर नहीं पड़ती पर न जाने कौन सा खौफ है या पुलिस किस ख़ौफ से खौफजदा है जो इन पर कार्यवाही करने से गुरेज है हालांकि सूत्रों की माने तो अलग-अलग खान क्षेत्रों में अलग-अलग सिपह सलारों के मार्फत कथित माफियाओं ने अपनी सेटिंग बना रखी है।
अवैध भंडारण कर खेल
रेत नीति और नियम के अनुसार तय सीमा से अधिक रेत का भंडारण पूर्णतया अवैध माना जाता है जब तक उसकी अनुमति खनिज विभाग से न ली जाए बावजूद इसके नगर के बस स्टैंड सोहागपुर सहित सिंहपुर रोड नरसरहा एवं अन्य स्थानों पर पहले तो भारी मात्रा में हाईवा से रेत लाकर भंडारित की जाती है बाद रात के अंधेरे में और शाम ढलने के साथ मजदूरों के माध्यम से यह मिनी ट्रक डग्गी में लोड कर कई गुना कीमत पर शहडोल जिला मुख्यालय के आसपास सप्लाई की जाती है कम शब्दों में इसे ऐसा समझ सकते हैं कि जिन मिनी ट्रक और डग्गी से रेत का सप्लाई होती है उनमें किसी प्रकार की टीपी नहीं होती या तो एक टीपी पर कई नंबर प्लेट चढ़ाकर अथवा नंबर प्लेट बदलकर काम किया जाता है या फिर स्थानीय जिम्मेदारों की साठगांठ के साथ यह खेल फल फूल रहा है।
मालूम है पर अंजाम बने जिम्मेदार
चाहे विचारपुर का भंडारण हो या शहडोल बस स्टैंड का भंडारण या फिर बात की जाए नरसरा की ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को इसकी खबर नहीं है खनिज हो या स्थानीय खाकी के अनुमान दे सबको जानकारी है लेकिन प्रतीत होता है की खादी और रंगीन कागजों के तले जिम्मेदार इस कदर दबे है कि उन्हें यह नजर नहीं आ रहा है बहरहाल यातायात की कमान संजय जायसवाल को मिली है तो यह कयाश लगाई जा रही है कि रेत से लोड डग्गी की गहन चेकिंग चलकर यातायात पुलिस मामले में कार्यवाही करेगी तो वही शहडोल खनिज विभाग के जिम्मेदार निरीक्षक सर्वेयर की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में बताई जाती है।


0 Comments