Ticker

6/recent/ticker-posts

अब तो मतगणना भी शांतिपूर्वक संप्पन्न... अब इनकी सुरक्षा के इंतजाम भी होने चाहिए !


खनिज विभाग की टीम पर माफियाओं ने किया हमला,धारदार कुल्हाड़ी सहित दो आरोपी गिरफ्तार 




इंट्रो : शहडोल में स्थानीय खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं की इन्हें अब प्रशाशनिक दल पर पथराव से भी परहेज नही है। जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान एवं मतगणना संपन्न करवाई गई जो निश्चित ही सार्थक नेतृत्व की परिचायक है । वंही दूसरी ओर स्वक्षता व अवैध खनन को लेकर संभाग आयुक्त द्वारा चलाई जा रही मुहिम से जनता का विश्वास प्रशासन व कमिश्नर पर और मजबूत हो रहा... ऐसे में अब  जरूरत है तो सिर्फ खनन माफ़ियायों के हौसला पस्त करने की जिसके लिए जनता की नजरे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों पर टिकी हुई है । 

शहडोल(कोबरा)   :  शहडोल जिले में  रेत माफियाओं द्वारा  राजस्व  अथवा  खनिज विभाग के दल पर  हमले का  यह कोई पहला मामला प्रकाश में नहीं आया है । पहले भी कई बार  माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद रहे हैं कि  वे ऐसे कृत्य को कई बार अंजाम दे चुके है । हम और आप  अवैध उत्खनन  को लेकर हमेशा ही  प्रशासन व खनिज अमले को  दोषी ठहराते हैं  किंतु इनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की पूंछ परख  हमारे द्वारा नही की जाती , एक ओर जहां शहडोल में अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर जिले का खनिज अमला सुरक्षा के अभाव में भी अवैध उत्खनन  कर्ताओं पर लगाम कसने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है किंतु इस प्रयास का नकारात्मक फल कुछ ही दिनों पहले  एक  रात खनिज विभाग को भुगतना पड़ा जब दल बल के साथ खनिज विभाग की टीम मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर दूर अवैध रेत खनन की शिकायत पर पटासी स्थित सोनघाट पर पहुंची जंहा लगभग आधा दर्जन वाहन रात के अंधेरे में खनन करा रहे थे ।  जब खनिज की टीम घाट पर पहुंची  तो कथित रेत माफियाओं व मजदूरों द्वारा टीम पर पथराव शुरू कर दिया गया खनिज विभाग के दल के साथ एसडीएम जयसिंह नगर सतीश राय व पुलिस लाइन का बल भी मौजूद था । पुलिस द्वारा हालात पर काबू पाने की काफी कोशिशें की गई किंतु प्रशासन के दल को ट्रैक्टर के पीछे छुप कर अपनी जान बचानी पड़ी प्राप्त जानकारी के अनुसार बल की कमी के कारण जब सोहागपुर पुलिस से बल की मांग की गई तो घंटों इंतजार के बाद भी स्थानीय पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंचा हालांकि संबंधित अधिकारियों ने रात के अंधेरे में रास्ता भटकने का कारण बताया जो तर्कसंगत भी है । उक्त आशय की लिखित शिकायत सोहागपुर थाने में दर्ज कराई गई है कथा कुल्हाड़ी लेकर खनिज विभाग पर हमला करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं मामले में स्थानीय रेत माफिया इस्लाम खान का नाम भी सामने आया है जिसका उल्लेख एफ आई आर में किया गया है।

सुरक्षा को लेकर तत्कालीन कमिश्नर को सौंपा था ज्ञापन...
यह  मामला कोई नया नहीं है पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है । ब्यौहारी क्षेत्र में औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों पर पूर्व में जानलेवा हमला हो चुका है इतना ही नहीं तत्कालीन खनिज निरीक्षक कमल परस्ते के वाहन को माफ़ियाओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में क्षतिग्रस्त किया गया था । जिसके बाद तीनो जिले के खनिज विभाग के कर्मचारियों , निरीक्षकों व अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के मुद्दे को लेकर तात्कालीन संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था । जिसके बात भी जिम्मेदारों द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए गए और नतीजा यह सामने आया कि कुछ ही दिनों पहले देर रात राजस्व व खनिज के अमले को ट्रैक्टर ट्रालीयों के पीछे छुप कर अपनी जान बचानी पड़ी । उल्लेखनीय है कि यदि जल्दी प्रशासन द्वारा इस संबंध में सकारात्मक उपाय नहीं किए गए तो माफियाओं के हौसले और भी बुलंद होंगे और प्रशासनिक अधिकारियों पर खतरे के बादल यूं ही मंडराते रहेंगे ।
digital advertisemen..

इस्लाम और उसकी टीम ने किया हमला...
खनिज विभाग द्वारा सोहागपुर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में स्थानीय बहु चर्चित रेत माफिया इस्लाम खान व उसकी टीम रामदीन कोल, मुनेश कोल व राजेश बैगा का भी नाम रहा इन नामों के अतिरिक्त विक्रम सिंह उर्फ लाला पिता रणविजय सिंह निवासी पटासी,नियाज खान निवासी सोहागपुर,  अशोक कौल एवं लाल बहादुर निवासी पटा सी का भी नाम रहा है। गौरतलब है कि घटना के कुछ दिनों पूर्व खनिज विभाग की टीम द्वारा पतासी टोन पहुंच मार्ग को जेसीबी से खुदवा कर करवाया गया था कुछ ही समय में माफियाओं ने ना सिर्फ रास्ता फिर से बना लिया  बल्कि इस घटना को भी अंजाम दिया ।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पतासी रेत खदान पर कुछ समय पूर्व मोनू नामक स्थानीय दबंग का कब्जा था  जो इश्लाम व अन्य गुर्गो के साथ मिलकर अपने खजाने में सोन नदी की  बेशकीमती सुनहरी रेत इकट्ठा करवाता था पर पैसो को लेकर हुए विवाद ने माफ़ियायों को दो टीम में बांट दिया जिसके बाद रेत रहमान को सप्लाई की जाने लगी। इस अंदेशे पर की कार्यवाही हेतु टीम मोनू द्वारा भेजी गई है आक्रोशित माफ़ियायों ने अपने मजदूरों के साथ मिलकर टीम पर ही हमला कर दिया ।


इनका कहना है 
पटासी में कार्यवाही के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस बल मौजूद था । पूर्व के ज्ञापन के संबंद में जानकारी आपके माध्यम से मिली है । यदि परमानेंट सुरक्षा  किसी जिले में संबंधित अधिकारियों को मुहैया कराई गई है तो आप जानकारी उपलब्ध कराएं हमारे संभाग में भी इस प्रकार की व्यवस्था लागू की जाएगी।
शोभित जैन 
कमिश्नर ,शहडोल संभाग


Post a Comment

0 Comments