गंभीर आरोपों से घिरे शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा.....
इंट्रो : शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा शहडोल पदस्थापना के बाद चर्चा में बने हुए हैं, जनचर्चा की माने तो पदस्थापना के बाद ही कलेक्टर साहब पर कांग्रेसका ठप्पा लग चुका था वहीं अब भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कलेक्टर श्री दाहिमा को कांग्रेस के एजेंट के रूप में कार्य करना बताया है गौरतलब है कि पूर्व में भी इंदौर कार्यकाल के दौरान साहब मंडी टैक्स घोटाले को लेकर चर्चा में बने रहे हैं। और अब शहडोल में देर रात कलेक्टर की बैठक के दौरान कांग्रेस के प्रभारी मंत्री जी परिसर में मौजूदगी एक बार फिर उनकी कार्यशैली पर प्रश्न का कार्य कर रही है।
शहडोल(कोबरा) :जिले में कहीं भी किसी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इस बात के जिम्मेदार अधिकारी कलेक्टर ललित दाहिमा पर ही भाजपा लोकसभा समन्वयक अनिल गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कांग्रेश एजेंट की तरह कार्य करने व आदर्श आचार संहिता को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया ,विदित है कि देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं ऐसे में एक राजनीतिक दल दूसरे राजनीतिक दल पर आरोप लगाए तो यह कोई बड़ी बात नहीं है किंतु शहडोल लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इन सवालों के घेरे में शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा की नजर आ रहे हैं । कुछ ही दिनों पूर्व रात्रि लगभग दस बजे जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम अधिकारियों के दल के साथ कलेक्टर चेंबर सभागार से बाहर निकलते हुए कोबरा न्यूज़ टीम के कैमरे में कैद हुए थे , आपको बता दें कि जिस समय प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम कलेक्ट्रेट से बाहर निकल रहे थे उन्ही के साथ जिले के तमाम विभाग के आला अधिकारी भी कलेक्ट्रेट सभागार से बाहर आ रहे थे। जिन्होंने बातचीत के दौरान बताया था कि वे कलेक्टर की बैठक मैं शामिल होकर वापस जा रहे हैं। इस बैठक में जिला परिवहन अधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक , खनिज विभाग के निरीक्षक आर सर्वेयर ,समस्त निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ,आबकारी अधिकारी समेत तमाम विभागों के कर्ता-धर्ता मौजूद रहे। यही नहीं कुछ अन्य अधिकारी प्रभारी मंत्री के साथ उन्हें बाहर तक पहुंचाते हुए भी कैमरे में कैद हुए । हमारी टीम के कैमरे में कैद हुआ यह पूरा घटनाक्रम कहीं ना कहीं संदेहास्पद प्रतीत होता है हालांकि मामले में कितनी सच्चाई है यह तो कलेक्ट्रेट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे ही बयान कर सकते हैं।
देखे किन गंभीर आरोपों से घिरे कलेक्टर ललित दाहिमा.......
आरओ ने जारी की थी नोटिस.....
कोबरा न्यूज द्वारा प्रकाशित समाचार व कैमरे में कैद हुई फुटेज के आधार पर भाजपा लोकसभा प्रभारी गिरीश द्विवेदी व लोकसभा समन्वयक अनिल गुप्ता ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में इस आशय की लिखित शिकायत करते हुए कलेक्टर की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाया था और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी प्राप्त जानकारी के अनुसार आरओ चन्द्रमोहन ठाकुर ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर शहडोल व मंत्री श्री मरकाम को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया था, जिस पर जवाब कलेक्टर श्री दाहिमा द्वारा प्रस्तुत कर दिया गया है, वंही मामले में अग्रिम कार्यवाही के लिए जांच प्रतिवेदन आयोग को भेजा जा रहा है जिसके बाद ही कार्यवाही अथवा आरोप की सत्यता सुनिश्चित की जाएगी।
स्थान्तरण को लेकर लामबंद होंगे भाजपाई....
बुधवार की सुबह संभागीय भाजपा कार्यालय में
आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में लोकसभा प्रभारी गिरीश द्विवेदी व समन्वयक अनिल गुप्ता ने पत्रकारों से रूबरू होकर प्रभारी मंत्री का इस प्रकार देर रात कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद होना वह कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन को गलत ठहराते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया इतना ही नहीं शहडोल कलेक्टर श्री ललित दाहिमा को कांग्रेस के एजेंट के रूप में कार्य करते हुए बताया एवं चेतावनी दी कि यदि कलेक्टर श्री दाहिमा का स्थानतरण शहडोल अन्यत्र नहीं किया गया तो भाजपा संगठन स्थानांतरण व निष्पक्ष चुनाव के लिए कल से धरना प्रदर्शन की ओर रूख करेगा।
सीसीटीवी से निलकेगा हकीकत का जिन्न
एक और जहां भाजपा इस पूरे मामले को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बता रही है वहीं दूसरी ओर कलेक्टर शहडोल इन आरोपों को पूर्णता गलत बता रहे हैं मामले में सच्चाई क्या है यह तो जांच प्रतिवेदन से ही स्पष्ट हो पाएगा। शहर में व्याप्त जनचर्चा और लगाए जा रहे आरोपों की पुष्टि कलेक्ट्रेट परिसर व सभागार में लगे सीसीटीवी कैमरो मे कैद फुटेज के आधार पर ही हो सकती है। वहीं दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि उक्त मामले को दबाने के लिए मंत्री जी के निर्देशन में प्रत्याशी के घर काम कर रहे हैं अकित नामक कर्मचारी द्वारा पांच - पांच हजार के लिफाफे बांटे जा रहे हैं अब इस चर्चा में कितनी सत्यता है यह तो प्रत्यासी जाने या फिर अकित या स्वयं मंत्री जी।
इनका कहना है...
उक्त आशय की शिकायत मुझे प्राप्त हुई थी जिस पर कलेक्टर शहडोल व प्रभारी मंत्री को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था। उनके जवाब के आधार पर जांच प्रतिवेदन आज निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
चन्द्रमोहन ठाकुर
रिटर्निग आफिसर, शहडोल लोकसभा क्षेत्र
मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं, मेरे लिए सभी राजनैतिक दल एक समान है कोई भी मेरे कार्यलय आ सकता है । बैठक की जो बात कही जा रही है वह गलत है इसे मैं निर्वाचन की अवमानना मानता हूँ। निर्वाचन आयोग इस संबंध में जो भी निर्णय लेगा मुझे वह मंजूर है।
ललित दाहिमा
कलेक्टर, शहडोल
मेरे ऊपर लगाए गए समस्त आरोप गलत हैं, मैं राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की आम सभा से संबंधित अनुमति के लिए कलेक्ट्रेट परिसर गया हुआ था।
ओमकार सिंह मरकाम
प्रभारी मंत्री ,शहडोल
आगे पढ़ें (comming soon)
1. शहर के एक मात्र माल पर कैसे महेरबान प्रशाशन , नियम विरुद्ध संचालित मॉल
2.साहब के साथ मौजूद अधिकारी ने माना की मंत्री जी बना रहे थे दबाव
3. जो अपने वार्ड का उद्धार न करा सके अब लोकसभा क्षेत्र का करेंगे कल्याण
0 Comments