शहडोल( कोबरा) : 20 अप्रैल की रात शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम गुपचुप तरीके से कलेक्ट्रेट पहुंचे थे जहां जिले भर के आला अधिकारियों की बैठक हो रही थी.. जिसकी जानकारी कोबरा न्यूज़ को कलेक्ट्रेट परिसर में सक्रिय सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई थी
जिसके बाद हमारी टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर मामले का पूरा कवरेज करते हुए समाचार प्रकाशित किया था ,जिसके बाद स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में शिकायत मुख्य निर्वाचन आयोग से की गई थी जिसकी जांच संभागायुक्त श्री शोभित जैन को सौंपी गई थी । निर्वाचन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 15 दिनों से चल रही इस जांच के बाद निर्वाचन आयोग ने शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा के स्थान पर शहडोल की कमान आईएएस शेखर वर्मा को सौंप दी ऐसा ही कुछ मामला छिंदवाड़ा जिले में प्रकाश में आया था जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कलेक्टर द्वारा शाम 5:00 बजे के बाद हेलीकॉप्टर उड़ान की अनुमति नहीं दी गई थी, जिस पर निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों जिले के कलेक्टरों को स्थानांतरित कर शहडोल जिले की कमान शेखर वर्मा व छिंदवाड़ा जिले की कमान भारत यादव को सौंपी गई। उल्लेखनीय है कि शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा पूर्व में भी मंडी टैक्स घोटाले को लेकर प्रदेश भर में चर्चा का विषय बने रहे हैं वहीं शहडोल में भी कई बार इस बात की चर्चा आम हो चुकी थी की श्री दाहिमा कांग्रेस के पक्ष में काम कर रहे है । भाजपा नेताओं द्वारा तो स्पष्ट आरोप भी लगाए गए थे कि श्री दाहिमा कांग्रेस के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं।
1.click to read ... रात के3 अंधेरे में आखिर क्यों कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम
2.click to read ... कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहे कलेक्टर ललित दाहिमा...?
3.click to read... तो क्या कलेक्टर को सेफ जोन पहुंचाने नही दी गई धरने की अनुमति..?
0 Comments