Ticker

6/recent/ticker-posts

कोबरा बिग ब्रेकिंग : बड़ी दुर्घटना नवरात्र मेले में ड्रेगन झूले पर पलटा हवाई झूला....रेस्क्यू में जुटा आमला



शहडोल/ उमरिया : उमरिया जिले के नरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दशहरे की देर शाम लगभग 11:00 बजे नवरात्र मीना बाजार रामलीला मैदान में अचनाक हवाई झूला गिर कर दूसरे झूले से जा टकराया जिसमे झूले में बैठे कई लोगो को गंभीर चोट आई । स्थानीय पुलिस,प्रशासन  और स्वास्थ विभाग घटना में घायल लोगों के उपचार व रेस्क्यू में जुटे हुए हैं । स्थानीय लोगों की से प्राप्त जानकारी के अनुसार हवाई झूले में कैपेसिटी से ज्यादा लोग सवार थे इतना ही नहीं झूला संचालक द्वारा शाम 5:00 बजे से लगातार झूले का संचालन किया जा रहा था तकनीकी जानकारों की माने तो 2 घंटे से अधिक लगातार झूला संचालन से कल पुर्जे व कन्वेयर बेल्ट गर्म हो जाता है जिसकी वजह से झूला धराशाई हो गया बताया जाता है जिसमें लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को चोटें आई हैं।




Post a Comment

0 Comments