"मुखर वनिताएँ" व्हाट्सएप ग्रुप का दीवाली मिलन समारोह संपन्न
इसे कहते हैं तकनीक का सही दिशा में उपयोग, गुजरात से सदस्य पहुँचे शहडोल
शहडोल (kobra) । व्हाट्सएप ग्रुप "मुखर वनिताएँ" का दिवाली मिलन समारोह शुभम पैलेस शहडोल में संपन्न हुआ जिसमें ग्रुप की एडमिन श्रीमती शालिनी सरावगी सहित 102 सदस्या उपस्थित थीं। एडमिन श्रीमती शालिनी सरावगी ने बताया कि मुखर वनिताएँ ग्रुप 2 जुलाई 2019 को विधिवत रूप से संचालित हुआ इस ग्रुप में कुल 206 महिला सदस्या हैं जो भारत देश के विभिन्न प्रांतों एवं जिलों से हैं।
यह है ग्रुप की विशेषता...
यह अपने आप में एक अद्भुत,अनोखा ग्रुप है, इस ग्रुप के पटल पर प्रत्येक माह में 2 विशेष प्रतियोगिताएँ बुधवार के दिन आयोजित की जाती हैं जिसमें कविता, पद्य लेखन, गद्य लेखन, सावन क्वीन, भक्ति में लीन, आपका आदर्श व्यक्ति कौन, गीत, फोटो राउंड आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ होती हैं, साथ ही किसी विशेष टॉपिक पर प्रतिदिन क्वेश्चन राउंड होता है इसे सभी बहनें अपने विचार प्रस्तुत करती हैं इस ग्रुप का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अंदर दबी छुपी प्रतिभाओं को पटल के माध्यम से सबके सामने लाना है।
इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए। शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया दीप प्रज्वलन ग्रुप की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती सरोज जैन का सम्मान शालिनी सरावगी के द्वारा किया गया। ग्रुप की बहनों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, समूह का प्रतिवेदन एवं सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। निधि श्रीवास्तव एवं क्षमा पांडेय के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम की एक विशेष बात यह रही कि शहडोल जिला से बाहर की सदस्या श्रीमती सीमा शर्मा भोपाल एवं नीलम तिवारी अहमदाबाद से इस कार्यक्रम में शामिल हुईं ।
मुखर वनिताएँ ग्रुप में इन 4 माह में कुल 10 विशेष प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई जिसमें कुल 69 बहनें विविध विधाओं में विजेता रहीं, इन सभी विजेताओं को शालिनी सरावगी की तरफ से हस्तशिल्प के पुरस्कार वितरित किए गए ।
ऐसी रही आयोजन की रूपरेखा
जिले की साहित्यकार डॉ.प्रियंका त्रिपाठी को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए शालिनी सरावगी द्वारा मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया, साथ ही जिले की सामाजिक संस्थान की अध्यक्षा जो मुखर वनिताएँ ग्रुप में शामिल हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया जिन्हें सम्मानित किया गया उनके नाम इस प्रकार हैं - नीतू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष क्षत्रिय महासंघ, नूतन सिंह राष्ट्रीय सचिव नारी सशक्तिकरण संघ, राखी शर्मा पावन जागृति, निभा गुप्ता दिव्य मुस्कान क्लब, सुमन गुप्ता केसरवानी महिला सभा, अंजू अग्रवाल लायनेस क्लब बुढार, ममता पयासी अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, उषा डोडवानी सिंधी समाज बुढार, आभा श्रीवास्तव कायस्थ महासभा, अंजलि उदानिया सर्व ब्राह्मण समाज, ज्योतिका श्रीवास्तव गुरुकुल शिक्षा सेवा संस्थान, नीति सिंघल भारत स्वाभिमान न्यास।
ग्रुप की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती शशि अग्रवाल जी ने ग्रुप से जुड़ने के बाद अपने अनुभव सभी बहनों को बताए। श्रीमती नीलम तिवारी एवं श्रीमती सीमा शर्मा के द्वारा बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए, साथ ही श्रीमती अंजू सिंह एवं श्रीमती रिंकी दुबे के द्वारा कविता पाठ किया गया। आभार प्रदर्शन शालिनी सरावगी के द्वारा किया गया।
ये रहे मौजूद....
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती छाया गुप्ता जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विराट उत्सव आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती निहारिका सिंह राणा (गौरी),नूतन सिंह राष्ट्रीय सचिव नारी सशक्तिकरण संघ, सुचिता शर्मा, अंजना उदानिया, रुपाली जैन, प्रियंका त्रिपाठी, निधि श्रीवास्तव, दीपिका निगम सहित सैकड़ों महिलाये शामिल रही।


0 Comments