Ticker

6/recent/ticker-posts

खुशखबरी शहडोल में पहली बार लांच हुआ यह फोन.....


शहडोल की शख्सियत ने रिबन काटकर फोन बिक्री का किया शुभारंभ.....

भोपाल/शहडोल(कोबरा- टेक्निकल डेस्क)  : 167000/- कीमत का  सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड मोबाइल  पूरे महाकौशल क्षेत्र में सबसे पहले शहडोल के  जिला चिकित्सालय परिसर  कांप्लेक्स में संचालित  साईं कृपा मोबाइल  में लांच हुआ , लगभग आधा सैकड़ा  स्थानीय लोगों  की उपस्थिति में कुलपति शंभूनाथ विश्वविद्यालय  मुकेश तिवारी व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने साईं कृपा मोबाइल में रिबन काटकर गैलेक्सी फोल्ड  मोबाइल किया लांच  आपको बता दें कि यह मोबाइल अभी बिक्री के लिए जबलपुर जैसे महानगर में भी उपलब्ध नहीं है लेकिन शहडोल के ग्राहकों के चहेते अमित गुप्ता संचालक साईं कृपा मोबाइल ने सबसे पहले अपने ग्राहकों के लिए इस मोबाइल फोन की जोरदार लांचिंग कराई, लॉन्चिंग के साथ  दो फोन तुरन्त बिके इसके आलावा आठ की हुई प्री बुकिंग भी हुई ,श्रीमती गीतिका और वरुण त्यागी ने लांचिग के समय मोबाइल क्रय कर कम समय में मोबाइल उपलब्ध कराने के लिए संचालक अमित गुप्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया।

क्यों है यह मोबाइल खास....
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड एक फ्लैगशिप डिवाइस है जो पहली बार एक शानदार डुअल डिसप्ले विकल्प के साथ आता है। यह डिवाइस एक किताब की तरह खुलता है जो स्क्रीन स्पेस को दोगुना कर देती है जो कि शानदार व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है। इसमें एक मजबूत कॉन्फिग्रेशन, अच्छा बैटरी बैकअप, पर्याप्त मैमोरी, शानदार कैमरा और डिसप्ले है।
अब तक का अपडेटेड फोन...
गैलेक्सी फोल्ड एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसके ऊपर वन यूआई स्किन है जो फोल्डेबल डिस्प्ले पर ऐप कंट्यूनिटी को सपोर्ट करती है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 512 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

फोटोग्राफी  में भी नही जवाब...
फ़ोटो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का एक सेकंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं, फोन का तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जो टर्शिअरी सेंसर के साथ आता है। फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्स का ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। इतना ही नहीं, फोन के कवर पर भी आपको 10 मेगापिक्सल का एक कैमरा सेंसर मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments