Ticker

6/recent/ticker-posts

अनूपपुर में धारा 144 का उलंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

अनूपपुर में धारा 144 का उलंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

अनूपपुर-  अनूपपुर में लाॅकडाउन की स्थिति में पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा के निर्देष पर लाॅक डाउन में धारा 144 के आदेषों का अनुपालन न करने की स्थिति में शासन के आदेषों का अवहेलना करते हुये बंद के समय दुकान खोल कर भीड़ एकत्र करने पर धारा 188 भा0द0वि0 एवं अन्य धाराओं के तहत थाना कोतवाली में आरोपी मोहन लाल पाण्डेय पिता बद्री प्रसाद पाण्डेय निवासी बरबरपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 107/20 धारा 188,269,270 ताहि0 एवं आरोपी अनुपम सिंह पिता हीरा सिंह निवासी बरबसपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 108/20 धारा 188,269,270 ताहि0, थाना कोतमा में आरोपी मो0 नसीर पिता अब्दुल जफर निवासी ग्राम लहसुई विरूद्ध अपराध क्रमांक 111/20 धारा 188,269,270 ताहि0,थाना बिजुरी में अविनाष चैधरी पिता श्यामसुन्दर चैधरी निवासी कपिल धारा कालोनी बिजुरी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 91/20 धारा 188,269,270,271 ताहि0, बैजनाथ मांझी पिता प्रेमलाल मांझी कपिल धारा कालोनी बिजुरी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 92/20 धारा 188,269,270,271 ताहि0 एवं मीनू कुवंर चवटेल पिता बिल्दू चवटेल निवासी सिविल दफाई चर्च के पास राजनगर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 93/20 धारा 188,269,270,271 ताहि0 के तहत कार्यवाही की गई है। 

अपील-अनूपपुर पुलिस आप सभी दुकानदारों/व्यापारियों सेे अपील करती है कि शासन द्वारा निर्धारित समय में ही दुकान खोलें एवं सोषल डिस्टेंसिंक का पूरा ध्यान रखें। आप स्वयं सुरक्षित रहें, अपने परिवार को सुरक्षित रखें और समाज को सुरक्षित रखें।

Post a Comment

0 Comments