Ticker

6/recent/ticker-posts

एसईसीएल से सांसद हिमाद्री सिंह ने स्वीकृत कराई 75 लाख रुपए की राशि

एसईसीएल से सांसद हिमाद्री सिंह ने स्वीकृत कराई 75लाख रुपए की राशि
अनूपपुर। देश में आई विपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के द्वारा लगातार किया जा रहा है, उन्होंने शहडोल उमरिया अनूपपुर तीनों जिलों में स्वास्थ सुविधाओं को और मजबूत करने की दृष्टि से कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी और डायरेक्टर पर्सनल से बात करके 75 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कराई है। प्रत्येक जिले में 25-25 लाख रुपए एसईसीएल के द्वारा दिया जाएगा इस पैसे का उपयोग स्वास्थ्य उपकरणों और तमाम सुविधाओं के लिए किया जाएगा। सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि जमुना-कोतमा क्षेत्र के कॉलरी प्रबंधन द्वारा अनूपपुर जिले को 25 लाख रुपए और शहडोल जिले के लिए 25 लाख सुहागपुर तथा उमरिया के लिए 25 लाख जोहिला एरिया के प्रबंधन द्वारा इस राशि को प्रदान किया जाएगा तथा उमरिया जिले के जिला चिकित्सालय को ठीक करने के लिए अलग से खनिज मद से 44 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कराई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद इस दिशा में प्रतिदिन नई सोच के साथ नए कार्य को करने का प्रयास कर रही हैं। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेष सिंह के द्वारा दी गई।


सांसद हिमाद्री सिंह अपने वेतन और निधि से दिया 1 करोड़ 41 लाख रुपए 
अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने शनिवार के दिन अपना एक माह का वेतन एक लाख रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया, इसके साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की हैस इसके पहले उन्होंने शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, कटनी जिले के चिकित्सालय में सुविधाओं के लिए दस दस लाख रुपए प्रदान किए इस तरह से लोकप्रिय सांसद हिमाद्री सिंह ने करोना महामारी से लड़ने के लिए एक करोड़ 41 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के हवाले सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि मुसीबत के इस दौर में भारत सरकार हर मोर्चे पर आगे बढ़कर कार्य कर रही है। सरकार प्रत्येक नागरिक को के जान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर कीमत पर इस महामारी से हम और हमारी सरकार योजनाबद्ध तरीके से विजय हासिल करेंगे ससरकार के दिशा निर्देशों का हम सभी मिलकर पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रह कर अपना और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित करेंस किसी को भी यदि कोई परेशानी हो तो वह कभी भी सांसद से संपर्क कर सकता है उसकी हर संभव मदद की जाएगी। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेष सिंह के द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments